Source :- KHABAR INDIA TV
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहन उद्योग में अब तक सर्वाधिक 4.5 करोड़ रोजगार पैदा होने का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि भारत का वाहन उद्योग अगले पांच साल में दुनिया में पहले स्थान पर होगा। गडकरी ने यहां वाहन डीलरों के निकाय ‘फाडा’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय वाहनों की मांग वैश्विक स्तर पर बहुत अधिक है। उन्होंने कहा, भारतीय वाहन उद्योग का आकार अब 22 लाख करोड़ रुपये का है। मुझे पूरा विश्वास है कि पांच साल के भीतर भारतीय वाहन उद्योग दुनिया में नंबर एक बन जाएगा। वर्तमान में अमेरिकी वाहन उद्योग का आकार 78 लाख करोड़ रुपये है, इसके बाद चीन (47 लाख करोड़ रुपये) और भारत (22 लाख करोड़ रुपये) का स्थान आता है।
तेजी से बड़ा हो रहा भारत का ऑटो इंडस्ट्री
गडकरी ने कहा कि जब उन्होंने 2014 में परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, तब वाहन उद्योग का आकार 7.5 लाख करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। उन्होंने फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के कार्यक्रम में कहा कि वाहन उद्योग ने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा, “वाहन उद्योग राज्य सरकार और भारत सरकार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के हिस्से के रूप में अधिकतम राजस्व भी दे रहा है। उन्होंने बताया कि भारत में बनने वाले सभी दोपहिया वाहनों में से 50 प्रतिशत का निर्यात किया जाता है।
हाइड्रिक्स
हाइड्रोजन और ईवी से चलने वाली गाड़ी हुई शोकेस
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक गाड़ियां देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में जितेंद्र न्यू ईवी टेक ने इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ी Hydrix को शोकेस किया है। जितेंद्र ईवी के को-फाउंडर समकीत शाह ने इस गाड़ी की जानकारी देते हुए इंडिया टीवी को बताया कि हाइड्रोजन और बिजली दोनों से चलने वाला हाइड्रिक्स 400 किलोमीटर की दूरी एक बार में तय करेगी। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। गाड़ी में सेफ्टी का खासा ख्याल रखा गया है। इसके लिए 360 डिग्री कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। डिजाइन भी युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हाइड्रिक्स के अलावा कंपनी ने क्लासो का भी अनावरण किया, जो आधुनिक शहरी आवागमन के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक स्टाइलिश और उच्च प्रदर्शन वाला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है। 2025 में लॉन्च को तैयार, क्लासो में 3 kW की मोटर लगी है, जो 100 किमी/घंटा की अधिकतम गति मिलेगी। कंपनी ने स्कूटर, यूनिक को भी लॉन्च किया।
SOURCE : KHABAR INDIA TV