Source :- KHABAR INDIATV
जरीना वहाब ने जिया खान की मौत पर की बात।
जिया खान को लेकर 3 जून 2013 को ऐसी खबर आई, जिसने सबको हैरान कर दिया। जिया खान ने 19 साल की उम्र में ही शोहरत हासिल कर ली थी, लेकिन 25 साल की उम्र में उन्होंने सुसाइड कर लिया और उनके इस कदम ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। जिया अपने मुंबई के जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गईं, जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा। करीब 10 साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद 2023 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज पंचोली को बरी कर दिया। अब सूरज पंचोली की मां और दिग्गज अभिनेत्री जरीना बहाव ने जिया खान की आत्महत्या और अपने बेटे पर लगे आरोपों के बारे में खुलकर बात की और साथ ही दावा किया कि जब जिया खान की मौत हुई, वह और सूरज साथ नहीं थे।
जरीना बहाव ने जिया खान सुसाइड मामले पर की बात
जरीना बहाव ने नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में अपने बेटे सूरज पंचोली की जिंदगी के उस दौर के बारे में बात की, जब वह जिया खान सुसाइड केस में सबसे बुरे और मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जब जिया खान की मौत हुई, सूरज पंचोली का उनके साथ ब्रेकअप हो चुका था। यानि उस वक्त जिया और सूरज साथ नहीं थे।
सूरज और जिया का हो गया था ब्रेकअप- जरीना बहाव
जरीना बहाव ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं एक बात साफ कर देना चाहती हूं जो बहुत से लोग सूरज के बारे में सोचते हैं। जब वे (जिया और सूरज) दोस्त थे, तब सलमान सूरज को लॉन्च करने वाले थे। तब मैंने उससे कहा कि सलमान तुम्हें लॉन्च करने वाले हैं, तो अभी तुम ये सब बंद करो (जिया खान के साथ रिलेशनशिप)! फिर वह गया और उससे कहा, मेरे माता-पिता नहीं चाहते कि हम मिलें और तुम्हारी मां भी नहीं चाहती कि हम मिलें। तो चलो ब्रेकअप कर लेते हैं। तब उसने कहा, ‘क्या मैं कभी-कभी तुमसे मिल सकती हूं?’ तो उसने उससे कहा, ‘तुम एक दोस्त के तौर पर मुझसे मिल सकती हो, लेकिन गर्लफ्रेंड के तौर पर नहीं।’ यह घटना उनके ब्रेकअप से एक महीने पहले हुई थी। इस बारे में कोई नहीं जानता। वास्तव में, वह जून में उसी समय के आसपास एक तेलुगु फिल्म के लिए साउथ जा रही थी। लेकिन, आखिरी मौके पर ही उसे रिजेक्ट कर दिया गया और वह बहुत उदास हो गई।’
रिजेक्ट किए जाने से दुखी थी जिया- जरीना बहाव
जरीना बहाव ने आगे बताया कि जिया ने सुसाइड वाले दिन सूरज से संपर्क करने की कोशिश की थी। वह कहती हैं- “वह इतनी उदास थी कि वह सूरज को फोन करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन, शूटिंग की वजह से उसकी क्लास चल रही थी। वह उसका फोन नहीं उठा सका और जब उसने बाद में अपना फोन देखा, तो उसने उसे मैसेज किया, ‘मैं अभी फ्री हूं, अगर तुम मुझे कॉल करना चाहती हो, तो कॉल करो।’ लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। और अब हर कोई कहता है कि उसने ऐसा किया, उसने वैसा किया… यह बहुत गलत है। बेचारी लड़की वाकई बहुत प्यारी थी, लेकिन सिर्फ भगवान ही जानता है कि उसके साथ वास्तव में क्या हुआ था।”
सूरज बहुत कुछ झेल चुका है- जरीना बहाव
जरीना ने यह भी बताया कि जिया को एक तेलुगु फिल्म के लिए मना कर दिया गया था, जिसके लिए आखिरकार रकुल प्रीत सिंह को कास्ट किया गया था। जब उसने सूरज को बताया कि वह साउथ में अपनी किस्मत आजमा रही है, तो सूरज ने उसे एक बुके भी भेजा था। “जो कुछ भी हुआ, वह अच्छा नहीं था, लेकिन लोगों ने गलत समझा। आप कितने लोगों को चीजें समझा सकते हैं? लेकिन वह बहुत कुछ झेल चुका है।”
SOURCE : KHABAR INDIATV