Source :- NEWS18
Last Updated:January 22, 2025, 19:39 IST
निया शर्मा ने थाइलैंड वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वे आग से खेलती नजर आईं. इन ताजा तस्वीरों में निया थाइलैंड की नाइटलाइफ एंजॉयमेंट करती और फुल मस्ती के मूड में दिख रही हैं. जानिए थाइलैंड की…और पढ़ें
टीवी की फेमस एक्ट्रेस और रिएलिटी शो क्वीन निया शर्मा अक्सर ही अपनी बोल्डनेस और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. निया ने कुछ देर पहले ही अपने थाइलैंड वेकेशन की लाजवाब तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. निया इन वीडियोज में खुलकर अपना थाइलैंड वेकेशन इंजॉय करती और आग से खेलती हुई नजर आ रही हैं. एक वीडियो में तो निया आगे से जलते ढंडे को बेहद खतरनाक अंदाज में क्रॉस करती हुई दिख रही हैं. वैसे तो थाइलैंड में जब भी आप घूमने जाते हैं तो आपको काफी कुछ देखने को मिलता है, लेकिन नाइट लाइफ का पूरा लुत्फ कैसे उठाते हैं, ये आप निया से सीख सकते हैं.
‘नागिन’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो में नजर आई निया आखिरी बार रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ में कंटेस्टेंट बनी नजर आईं थीं. निया ने अपनी इस थाइलैंड वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘आग से खेलने का तरीका थोड़ा कैज्युअल है.’ जब आप ये वीडियो देखेंगे तो आप भी समझ जाएंगे कि आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्या लिखा है. आप भी देखें निया का ये शानदार पोस्ट.
निया थाइलैंड में खूब इंजॉय करके आई हैं.
अगर एक्ट्रेस की इन खूबसूरत और मस्ती भरे वीडियोज को देखने के बाद आपका भी मन वेकेशन पर जाने का कर रहा है, तो चलिए आपको बताते हैं कि नाइट लाइफ की इस मस्ती के अलावा आप थाइलैंड में और किस-किस चीज का मजा ले सकते हैं.
थाइलैंड एक ऐसा देश है तो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हैपनिंग लाइफ के लिए जाना जाता है. थाइलैंड के सफेद रेतीले समुद्र तट और साफ नीला पानी दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. वहीं इस देश का इतिहास और संस्कृति बहुत समृद्ध है. यहां के प्राचीन मंदिर, महल, और वास्तुकला विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं. अगर आप इस देश को घूमने का मन बना रहे हैं तो स्ट्रीटफूड का भी मुकाबला नहीं है. निया की तरह अगर आपको भी नाइटलाइफ का शौक है तो इस देश में आपको ये खूब करने का मिलेगा, खासकर पटाया, बैंकॉक और फुकेट में.
थाइलैंड की सबसे ज्यादा हैपनिंग जगह
1. बैंकॉक – बैंकॉक थाइलैंड की राजधानी है और यहां की नाइटलाइफ, शॉपिंग मॉल, शाही महल, मंदिर और गलियों का माहौल बहुत ही हैपनिंग हैं, खासकर, “काओ सं रोड” एक प्रसिद्ध और हैपनिंग जगह है.
2. पाटाया – पाटाया बीच और उसकी नाइटलाइफ के लिए प्रसिद्ध है. यहां के क्लब, बार और शो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं.
3. फुकेट – फुकेट एक और प्रमुख और सुंदर जगह है, जो अपने समुद्र तटों और रिसॉर्ट्स के लिए जानी जाती है. यहां की पार्टी और इवेंट्स बहुत प्रसिद्ध हैं. यानी नाइटलाइफ का पूरा मजा आप यहां भी ले सकते हैं.
4. को समुई और को फांगन – ये द्वीप पार्टी और बीच लाइफ के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. खासकर “फुल मून पार्टी” जो को फांगन पर होती है, बहुत चर्चित है.
Other
January 22, 2025, 19:39 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18