Source :- LIVE HINDUSTAN
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ
निवेश बैंकिंग कंपनी डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ को 19 से 23 दिसंबर के बीच 81.88 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आरंभिक शेयर बिक्री में 2,08,04,632 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,70,35,38,349 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इसका प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इसका जीएमपी 170 रुपये प्रीमियम पर है। यह 60.07% तक के मुनाफे का संकेत है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN