Source :- LIVE HINDUSTAN
नींबू फ्रिज में स्टोर करने का तरीका
रिफ्रेशिंग ड्रिंक बनानी हो या फिर किसी चीज में खटास लानी हो, नींबू तो हर घर की फ्रिज में रखा होता है। ये नींबू स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। बॉडी डिटॉक्स करने से लेकर लीवर फंक्शन को स्मूद करने और कभी जब ऑयली फूड खा लिया तो ईजी डाइजेशन के लिए नींबू पानी जरूरी हो जाता है। लेकिन ये नींबू ज्यादा दिन टिकते नहीं। हफ्ताभर रखा नहीं कि छिलका सूखकर काला पड़ जाता है और रस भी खत्म होने लगता है। अगर आपके घर में नींबू की जरूरत हमेशा पड़ती है तो इन्हें फ्रिज में स्टोर करने का ये बिल्कुल आसान तरीका जरूर जान लें। जिससे ये दो से तीन महीना भी खराब नहीं होंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN