Source :- KHABAR INDIATV
अर्जुन बिजलानी
‘मिले जब हम तुम’, ‘नागिन’, ‘इश्क में मरजावां’ जैसे टीवी सीरियल के लिए मशहूर अर्जुन बिजलानी हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘हो जा’ में नजर आए थे जो ट्रेंडिंग लिस्ट में रिलीज होने के बाद से ट्रेंड कर रहा है। टेलीविजन जगत में हर तरह के किरदार निभा चुके इस टीवी एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने स्क्रीन पर नेगेटिव या पॉजिटिव नहीं बल्कि ग्रे किरदार करना पसंद है। साथ ही इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह भी शेयर की है। टीवी इंडस्ट्री में ग्रे किरदारों की झलकियां सालों से दिखाई जा रही हैं, लेकिन बीते दिनों इन ग्रे किरदारों ने कई सीरियल की कहानियों को अलग अंदाज में पेश किया है।
ग्रे कैरेक्टर प्ले करना चाहते हैं अर्जुन बिजलानी
जूम/टेली टॉक इंडिया के साथ खास बातचीत में अर्जुन बिजलानी ने बताया कि उन्हें ग्रे किरदार निभाना बहुत पसंद है क्योंकि एक अभिनेता के तौर पर उनके लिए ये किरदार चुनौतीपूर्ण होते हैं। अर्जुन बिजलानी ने पहली बार वेब सीरीज ‘रूहानियत’ में ग्रे किरदार निभाया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें नकारात्मक भूमिका निभाना पसंद है तो अभिनेता ने कहा, ‘मुझे हमेशा पॉजिटिव भूमिकाएं निभाने में मजा आता था, लेकिन अब खुलासा करना पड़ेगा कि ग्रे किरदार एक अभिनेता के तौर पर मुझे ज्यादा पसंद आ गया है, जिसे किक मिलती है। रूहानियत में, मुझे कई परतों वाली भावनाओं को तलाशने का मौका मिला और यह बहुत संतोषजनक था। मुझे लगता है कि दोनों का अपना आकर्षण है, लेकिन ग्रे किरदार मुझे खुद के उस पहलू को तलाशने का मौका देते हैं जो कच्चा और वास्तविक है।’
टीवी स्टार हैं अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं हो जा के बाद कुछ और नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने वाला हूं और अब मैं कुछ अलग काम करना चाहता हूं। इसके अलावा मैं कुछ चीजें प्रोड्यूस करना चाहता हूं। मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन मैं वादा करता हूं कि दर्शक जल्द ही मेरा एक अलग रूप देखेंगे!’ अर्जुन बिजलानी कई टीवी शो जैसे ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘नागिन’, ‘इश्क में मरजावां’ आदि में काम किया है।
SOURCE : KHABAR INDIATV