Source :- LIVE HINDUSTAN

ऐपल ने ऐपल इंटेलिजेंस पावर्ड नोटिफिकेशन समरी को कुछ समय के लिए डिसेबल कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार ऐपल का यह फीचर नोटिफिकेशन्स की गलत समरी दे रहा था। कंपनी इस फीचर को ठीक करके आने वाले दिनों में फिर से इनेबल कर सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on

ऐपल ने बीते दिनों iOS 18.3 बीटा अपडेट को रोलआउट किया था। इस अपडेट में ऐपल ने अपने न्यूज और एंटरटेनमेंट ऐप के लिए ऐपल इंटेलिजेंस पावर्ड नोटिफिकेशन समरी को कुछ समय के लिए डिसेबल कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार ऐपल को बड़े न्यूज आउटलेट्स के नोटिफिकेशन्स की गलत समरी देने के कारण काफी क्रिटिसाइज किया गया था। इसी कारण ऐपल ने इस फीचर को डिसेबल कर दिया है। पिछले साल नवंबर में ऐपल के नोटिफिकेशन समरी फीचर ने द न्यू यॉर्क टाइम्स में पब्लिश हुए तीन अलग-अलग टॉपिक के आर्टिकल्स को एक ही नोटिफिकेशन में शामिल कर दिया था। 9 टू 5 मैक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को ठीक करके आने वाले दिनों में फिर से इनेबल कर सकती है।

मैन्युअली भी डिसेबल कर सकते हैं फीचर
कंपनी जब तक इस इशू को ठीक नहीं कर लेती तब तक आईफोन यूजर नोटिफिकेशन समरी को खुद से भी डिसेबल कर सकते हैं। इस फीचर को मैन्युअली डिसेबल करने के लिए आपको तीन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है:

1 – सबसे पहले आईफोन के सेटिंग्स ऐप को ओपन करें।

2- नीचे स्क्रॉल करके ‘Notifications’ ऑप्शन पर टैप करें।

3- ‘Summarize Notifications’ पर टैप करके फीचर को ऑफ कर दें।

iOS 18.3 बीटा के फीचर्स

कंपनी ने iOS 18.3 बीटा में नोटिफिकेशन समरी फीचर को भले ही डिसेबल कर दिया हो, लेकिन यूजर्स को इसके बदले इस फीचर के लिए कस्टमाइजेशन फीचर ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं इन फीचर के बारे में।

1- iOS 18.3 बीटा में कंपनी यूजर्स को लॉक स्क्रीन या सीधे नोटिफिकेशन सेंटर से ही नोटिफिकेशन समरी को डिसेबल कर सकते हैं।

2- iOS 18.3 बीटा में कंपनी नोटिफिकेशन समरी को इटैलिक्स में दिखाती है, ताकि यह रेग्युलर नोटिफिकेशन से अलग दिखे।

ये भी पढ़ें:₹3 हजार तक की छूट के साथ खरीदें रियलमी का 5G फोन, मिलेगा जबर्दस्त कैमरा

3- अपडेट में कंपनी यूजर्स को यह वॉर्निंग भी दे रही है कि नोटिफिकेशन में गलतियां हो सकती हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN