Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 16, 2025, 11:59 IST

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के लिए गुरुवार की सुबह हर दिन की तरह नहीं थी. आज एक्टर की आंख अलार्म क्लॉक से नहीं, बल्कि अपने घर की नौकरानी की चीख सुनकर खुली. आवाज सुनकर सैफ अली खान जैसे ही अपने बेडरूम से…और पढ़ें

सैफ अली खान अब पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. (फोटो साभार-instagram@kareenakapoorkhan)

नई दिल्ली.  सैफ अली खान पर गुरुवार की भोर में जानलेवा हमला हुआ. एक्टर अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ सो रहे थे कि तभी रात को लगभग 2:30 बजे उन्हें अपनी नौकरानी की चीख सुनाई दी. हाउसहेल्प की चीख सुनते ही सैफ अली खान अपने कमरे से बाहर निकले और उनका सामना अंधेरे में घर में घुस चुके चोरों से हुआ. सैफ अली खान ने अपनी जान की चिंता किए बिना ही अपनी नौकरानी की जान बचाने की कोशिश की और इस दौरान चोरों के साथ हुई हाथापाई में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए. चोरों ने सैफ अली खान पर चाकू से तीन-चार पर जानलेवा हमला किया जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब सैफ अली खान की जान खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनपर हुआ ये हमला मुंबई में रहने वाले सभी वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के लिए खतरे कमी घंटी है. तो चलिए आपको सैफ अली खान के घर पर हुए इस हमले की विस्तार से पूरी डिटेल बताते हैं.

सैफ अली खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे थे कि तभी उनके घर में चोर घुस आए. चोरों की पहली भिड़ंत एक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी से हुई. सुबह-सुबह चार बजे नौकरानी की चीख सुनकर सैफ अली खान की आंख खुली तो वो अकेले ही अपने कमरे से बाहर निकल आये. जब उन्होंने नौकरानी को चोरों से अकेले भिड़ते देखा तो एक्टर ने बिना अपनी जान की चिंता किए मोर्चा संभाला और उनकी हाथापाई हो गई.

चोरों ने हाथापाई के दौरान एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में बिना किसी देरी के परिवार और नौकरों की मदद से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सुबह लगभग 3.30 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. चोरों के वार में सैफ अली खान के हाथ और कंधे पर बुरी तरह चोट आई जिसकी वजह से डॉक्टर्स की टीम को बिना समय गंवाए सर्जरी करनी पड़ी. सर्जरी के बाद अब सैफ खतरे से बाहर हैं और इस वक्त उनका पूरा परिवार उनके साथ अस्पताल में मौजूद है.

सैफ अली खान ने सर्जरी के बाद अस्पताल से अपना पहला रिएक्शन दिया. एक्टर ने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा कि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और इसके साथ ही उन्होंने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है.

जांच में जुटी है मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस इस घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुट गई है. एक्टर के घर के और आस-पास के सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस घर में चोरों को घुसने के रास्ते की जांच में भी जुटी हुई है. इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने अबतक 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है.

homeentertainment

नौकरानी की चीख से खुली आंख, सैफ को देखते ही चोर ने किया वार

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18