Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
हर सीन देख सिहर जाएगी रूह

दर्शक ओटीटी पर अच्छी फिल्में तलाश करने में घंटों बर्बाद कर देते हैं। मगर क्या देखें ये समझ नहीं आता है तो अब आपके लिए खुशखबरी है। ओटीटी पर आए दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं, जिसमें से कुछ लोगों के लिए ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन जाती हैं। रोमांस, एक्शन, सस्पेंस-ड्रामा से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक न जाने कितनी ही फिल्में अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देती हैं और तहलका मचा देती हैं। अगर आप भी इस तरह की मूवी देखना पसंद करते हैं तो हम आपको आज ऐसी धमाकेदार थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसका क्लाइमेक्स और इंटरवल नहीं बल्कि कहानी देख आपकी रूह कांप जाएगी। इसमें ‘दृश्यम’, ‘अंधाधुन’ और ‘महाराजा’ से ज्यादा खतरनाक खून-खराबा देखने को मिलेगा। ये जबरदस्त साउथ मूवी ओटीटी पर भी भौकाल काट चुकी है।

दृश्यम-महाराजा नहीं ये है धांसू थ्रिलर मूवी

ओटीटी पर रिलीज हो चुकी बेस्ट थ्रिलर फिल्मों में से एक ये मूवी साउथ इंडस्ट्री की टॉप सस्पेंस-थ्रिलर में से एक है। हम आपके लिए एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं, जिसकी कहानी में आपको एक पल के लिए भी पलक झपकाने का मौका नहीं मिलेगा। हम जिस थ्रिलर मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘टोबी’ है। इसमें बेहतरीन एक्शन से लेकर हैरान कर देने वाले कई मोड़ देखने को मिलेंगे जिन्हें देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। फिल्म में राज बी शेट्टी ने लीड रोल निभाया है। उनके साथ संयुक्ता हॉर्नड, चैत्र जे आचार और राज दीपक शेट्टी भी हैं। 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी को ओटीटी पर भी खूब पसंद किया।

टोबी फिल्म की कहानी क्या है?

‘टोबी’ टीके दयानंद की कहानी पर आधारित है जो करवार, कुमटा और अंकोला जैसे इलाकों में घटित एक वास्तविक कहानी से प्रेरित है। ‘टोबी’ की कहानी टोबी नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो थोड़ा अड़ियल सा होता है। वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि वो बोल नहीं सकता है, लेकिन सुन सकता है। अगर कोई उसे कुछ बोले दे तो वो मारपीट करने लगता है। वहीं टोबी, एक अलग-थलग रहने वाला आदमी होता है जिसे जानवर समझा जाता है। वह इस बुरी दुनिया से मुक्त होने और अपनी गर्लफ्रेंड जेनी के लिए खुद को बदलने की कसम खाता है।

SOURCE : KHABAR INDIATV