Source :- NEWS18
Last Updated:May 06, 2025, 13:31 IST
संजय दत्त ने 65वें जन्मदिन पर बताया कि बचपन में उन्होंने सायरा बानो को प्रपोज किया था. सायरा ने इंस्टाग्राम पर यह किस्सा साझा किया. संजय की तीन शादियाँ हुईं.
हाइलाइट्स
- संजय दत्त ने बचपन में सायरा बानो को प्रपोज किया था.
- संजय दत्त की तीन शादियाँ हुईं: ऋचा शर्मा, रिया पिल्लई, और मान्यता दत्त.
- सायरा बानो ने संजय दत्त को अपने परिवार का हिस्सा बताया.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही है. एक वक्त था जब वह माधुरी दीक्षित के प्यार में गिरफ्त थे और फिर उनका नाम रेखा संग भी जुड़ा था. इन सब अफेयर के गॉसिप्स के बीच संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा संग की. फिर दूसरी शादी रिया पिल्लई संग की और अब उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त है. मगर क्या आप जानते हैं एक बार संजय दत्त ने सुपरस्टार की पत्नी को प्रपोज किया था. इस बारे में खुद उसी एक्ट्रेस ने बताया था. चलिए संजय दत्त से जुड़ा ये रोचक किस्सा बताते हैं.
संजय दत्त के 65वें बर्थडे पर ये राज खुला था. एक्टर ने कभी दिलीप कुमार की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो को प्रपोज किया था. खुद सायरा बानो ने एक्टर के जन्मदिन पर इस रोचक किस्से को शेयर किया था. इंस्टाग्राम पर सायरा बानो ने बताया था कि जब संजय छोटे थे तो उन्होंने उनके सामने क्या प्रस्ताव रखा था.
दत्त फैमिली और दिलीप कुमार का दोस्ताना रिश्ता
सायरा बानो ने दिलीप कुमार और संजय दत्त की फोटो शेयर की थी. साथ ही बताया था कि कैसे दत्त फैमिली के साथ उनके परिवार के संबंध हमेशा से ही दोस्ताना रहे हैं. सायरा ने संजय को अपने परिवार के हिस्से के तौर पर बताया था.
सायरा बानो ने जब संजय दत्त की खोली पोल
सायरा बानो ने लिखा था, ‘मेरे लिए संजय दत्त हमेशा मेरे परिवार की तरह है. मेरे पूरे परिवार ने संजू को बढ़े होते देखा है वो बेशक अम्मा जी हो या आपा जी या फिर साहब. हमने उन्हें बच्चे से बड़े होने तक देखा है समझा है. मुझे अभी भी याद है कि जब नरगिस आपा हमारे घर के फंक्शन में आती थीं तो संजू भी आते थे. वह बहुत ही प्यारे से दिखते थे.’
शैला बानो से शादी करना चाहते थे संजय दत्त
आगे वह कहती हैं, ‘नरगिस जी जब आती थीं तो हमसे हाथ मिलाती और संजू से कहती थीं कि अब कहो तुम घर पर क्या बोलते हो मुझे? फिर संजू मेरी तरफ देखते और प्यारी सी आवाज में कहते, मैं शैला बानो से शादी करूंगा. हाहा बहुत ही प्यारा. मुझे लगता है कि शर्मिला टैगोर और मैं, संजू के सबसे फेवरेट हैं.’
संजय दत्त की तीन शादी
संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा संग हुई. दोनों ने शादी भी कर ली थी लेकिन साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते ऋचा का निधन हो गया और संजू अकेले पड़ गए. ऐसे में उनकी जिंदगी में रिया पिल्लई आईं दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. फिर साल 1998 में दोनों ने शादी कर ली और साल 2008 में ये रिश्ता भी टूट गया. साल 2008 में एक बार फिर संजय दत्त की जिंदगी में एक एक्ट्रेस की एंट्री हुई और ये कोई और नहीं बल्कि मान्यता दत्त थीं जिनके साथ उन्होंने घर बसाया. आज भी दोनों खुशी खुशी साथ रहते हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18