Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/13/1200x900/Pankaj_Tripathi_1747145394441_1747145401306.jpeg
Hindi NewsBihar NewsPankaj Tripathi gets emotions as he shoots his first film in Bihar after spending 22 years in bollywood Cinema

गोपालगंज के रहने वाले पंकज त्रिपाठी को दुनिया उनकी एक्टिंग से जान चुकी है लेकिन ‘कालीन भैया’ को अपने ही राज्य बिहार में शूटिंग करने का मौका मुंबई में 22 साल फिल्म करने के बाद मिला है।

Ritesh Verma वार्ता, मुंबईTue, 13 May 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
पंकज त्रिपाठी को 22 साल बाद मिला बिहार में फिल्म की शूटिंग का मौका, इमोशनल हो गए ‘कालीन भैया’

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी 22-23 साल से छोटा और बड़ा पर्दा पर दमदार रोल से पात्रों को जीवंत कर रहे हैं लेकिन अपने ही गृह राज्य बिहार में उनको फिल्म की शूटिंग का एक मौका अब जाकर मिला है। पहली बार बिहार में फिल्म की शूटिंग कर रहे गोपालगंज के रहने वाले पकंज त्रिपाठी भावुक हो गये हैं।

पंकज त्रिपाठी अपने करियर में पहली बार बिहार में शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म को ‘ओह माय गॉड 2’ फेम अमित राय निर्देशित कर रहे हैं। दिलचस्प यह है कि पंकज त्रिपाठी और अमित राय दोनों ही बिहार से हैं, दोनों एक साथ अपने गृह राज्य में शूटिंग कर रहे हैं। बिहार फिल्म निगम के सहयोग से बन रही इस फिल्म में पवन मल्होत्रा, राजेश कुमार और बिहार के कई प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग का बिहार शेड्यूल 35 दिनों का है।

इस मसले पर भावुक पंकज त्रिपाठी ने कहा, “शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि ये पल मेरे लिए क्या मायने रखता है। सफर बिहार के एक छोटे गांव की गलियों से नुक्कड़ नाटक और थिएटर से शुरू हुआ था। तब सोचा नहीं था कि एक दिन फिल्म क्रू के साथ उन्हीं गलियों में लौटूंगा। सिनेमा में दो दशक से ज्यादा वक्त बिताने के बाद ये पहली बार है जब मैं अपने ही गृह राज्य में फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। ऐसा लगता है जैसे जिंदगी एक पूरा चक्कर लगाकर वहीं लौट आई है, जहां से शुरुआत हुई थी। हिंदी फिल्मों की शूटिंग बिहार में कम होती है। आखिरी जो मुझे याद है वो 2003 में मनोज बाजपेयी की ‘शूल’ थी। ये अनुभव मेरे लिए बेहद खास और लंबे समय से बाकी था।”

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, “जब कहानी आपकी मिट्टी से जुड़ी हो, तो उसमें अलग ही जादू होता है। यहां हर सीन, हर लोकेशन, हर चेहरे से एक गहरा जुड़ाव महसूस होता है। अमित राय के साथ दोबारा काम करना, जो खुद भी बिहार से हैं, इस प्रोजेक्ट को और भी निजी बना देता है। हम दोनों को यहां की भाषा, भावनाएं और संस्कृति की बारीक समझ है और वो स्क्रीन पर जरूर झलकेगी। ये फिल्म सिर्फ एक और प्रोजेक्ट भर नहीं है, बल्कि मेरे लिए उस धरती को दिल से श्रद्धांजलि है, जिसने मुझे बनाया।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN