Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम इस साल कमाल का खेल दिखा रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम इस वक्त अंक ​तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा चुकी है और प्लेऑफ में जाने की तगड़ी दावेदार है। अब कोई अनहोनी ही उसे वहां जाने से रोक सकती है। टीम जिस तरह का खेल दिखा रही है, उससे ऐसा भी लग रहा है कि ये टीम चैंपियन बन सकती है। हालांकि अभी कई मुकाबले बाकी हैं और कुछ भी हो सकता है। इस बीच पंजाब किंग्स ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो पिछले दस साल से नहीं मिला था। 

पिछले दस साल में पहली बार टीम ने हासिल किए 15 अंक

पंजाब की टीम अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम ने साल 2008 में ही पहला आईपीएल खेला था। इसके बाद टीम का नाम भी बदला गया। पहले टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब ​हुआ करता था, जो अब पंजाब किंग्स हो गया है। हालांकि किस्मत में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि इस बार चीजें कुछ बदलती हुई सी नजर आ रही है। पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और उसके पास कुल मिलाकर 15 अंक हो गए हैं। ज्यादा पीछे ना जाते हुए अगर पिछले दस साल की ही बात की जाए तो टीम ने इतने अंक लीग फेज में कभी हासिल नहीं किए थे। टीम साल 2014 में 14 अंक त​क हासिल कर सकी थी, लेकिन 15 तक कभी नहीं गई थी। 

पंजाब के अभी तीन और लीग मैच बाकी

पंजाब किंग्स ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं। यानी तीन और मैच उसके अभी बाकी हैं। अगर टीम तीन के तीन मैच जीत जाती है तो उसके पास मौका है कि 21 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होगा, लेकिन टीम जिस तरह का फार्म दिखा रही है, उससे मुमकिन भी दिखता है। इस बीच अब पंजाब की नजर इस बात पर होगी कि वो पहले नंबर पर फिनिश करे। जो भी टीम लीग फेज में पहला स्थान हासिल करती है, उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिलते हैं, लेकिन बाकी तीन टीमों के पास ये अवसर नहीं होता। इसलिए जब भी टीमें टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर लेती हैं, उसके बाद उनकी नजर टॉप पर होती है, ताकि फाइनल में पहुंचा जा सके। अब इस साल देखना होगा कि टीम आगे आने वाले मुकाबले कैसे खेलती है। 

श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जोड़ी ने किया कमाल

पिछले साल से अब तक टीम की दशा काफी बदल चुकी है। यही पंजाब की टीम साल 2024 में दस अंक लेकर नौवें नंबर पर थी, लेकिन एक ही साल में सब कुछ बदल गया। इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी जहां एक ओर श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं, वहीं कोच रिकी पोंटिंग हैं। इन दोनों की जोड़ी और खिलाड़ियों का कमाल का प्रदर्शन टीम को लगातार जीत दिल रहे हैं। इस बार पंजाब के पास बेहतरीन मौका है कि वे खिताब अपने नाम कर 18 साल के सूखे को समाप्त करे। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV