Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सितारे जमीं पर

दो बार देरी के बाद आखिरकार आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। कहानी में आमिर खान के पुराने तड़के की वापसी हो रही है। आमिर खान ने इस फिल्म में फिर से एक कोच का किरदार निभाया है। ट्रेलर रिलीज होते ही दोनों की खूब तारीफ हो रही है। वहीं फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया की जोड़ी भी खूब जम रही है। इसी के चलते जेनेलिया डिसूजा के पति रितेश देशमुख ने भी इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है। रितेश ने अपने एक्स अकाउंट पर इसके ट्रेलर को पोस्ट किया है और खूब तारीफ भी की है। जब एक नेटिजन ने आज ट्रेलर रिलीज़ होने के बारे में ट्वीट किया, तो रितेश ने उसे जवाब देते हुए लिखा, ‘असाधारण ट्रेलर, सितारे जमीन पर।’

आमिर खान कर रहे वापसी

‘सितारे जमीन पर’ आमिर और जेनेलिया की तीन साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी वाली फिल्म होने वाली है। दोनों को आखिरी बार 2022 में बड़े पर्दे पर देखा गया था। सीतारे जमीन पर के निर्माताओं ने आज ट्रेलर लॉन्च होने की घोषणा करते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे सितारे आज रात ट्रेलर रिलीज़ होते ही उत्साह से भर गए हैं, सीतारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

20 जून को फिल्म होगी रिलीज

बता दें कि सितारे जमीं पर अब जल्द ही 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। साथ ही आमिर खान भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आमिर खान को फैन्स का कितना प्यार मिलता है। ट्रेलर की बात करें तो काफी मजेदार है। ट्रेलर में बेहतरीन ह्यूमर के साथ हिट ड्रामा की झलक देखने को मिल रही है। फिल्म सितारे जमीं पर एक बार फिर ऑटिज्म से जूझ रहे बच्चों की जिंदगी की झलक दिखाती है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाली हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी फैन्स को काफी पसंद आ रही है। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV