Source :- LIVE HINDUSTAN

दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में बताया कि एक फिल्म शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। जिसे ठीक करने के लिए उन्होंने अपनी पेशाब को पीना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें फटाफट ठीक होने में मदद मिली। क्या वाकई ऐसा करना सही है? जानिए इस पर एक्सपर्ट की राय।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
परेश रावल ने घुटने की चोट ठीक करने के लिए बीयर की तरह पी पेशाब, जानिए इस पर एक्सपर्ट की राय

दिग्गज एक्टर परेश रावल ने कई हिट फिल्में की हैं। उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। हालांकि, हाल ही में उनके एक खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है और उनकी बात बहस का मुद्दा बन गई है। दरअसल, लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया की फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। जिससे उबरने के लिए उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने सबते होश उड़ा दिए हैं। जानिए, कैसे जल्दी ठीक हुई थी परेश रावल के घुटने की चोट।

चोट ठीक करने के लिए क्या किया

परेश रावल ने बताया की चोट लगने के बाद वह नानावटी अस्पताल में थे। तभी उनसे मिलने एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन अस्पताल में पहुंचे और उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए अपनी पेशाब पीने का सुझाव दिया। जिसके बाद वह सुबह उठकर सबसे पहले अपनी पेशाब को बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीते थे। 15 दिन ऐसा करने के बाद जब रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए क्योंकि जिस चोट को ठीक होने में 2 से 2.5 महीने लगते हैं वह डेढ़ महीने में ही ठीक हो गई।

इस पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

डॉ. कंवरपाल सिंह गिल ने भी अपनी राय रखते हुए बताया कि सुबह का पहला पेशाब पीने को यूरिन थेरेपी कहा जाता है। आयुर्वेद और प्राचीन चाइनीज प्रेक्टिस में ये हजारों सालों से चला आ रहा है। जिसे लेकर कुछ समर्थकों का दावा है कि यह उपचार में मदद कर सकता है, इम्यूनिटी को बढ़ा सकता है या शरीर को डिटॉक्सीफाई कर सकता है। हालांकि, मॉर्डन मेडिकल साइंस इस दावे को सपोर्ट नहीं करती है। पेशाब में मुख्य रूप से वेस्ट प्रोडक्ट होते हैं जिन्हें शरीर निकालने की कोशिश कर रहा होता है, जैसे यूरिया, क्रिएटिनिन और सॉल्ट। इसमें पोषक तत्व या उपचार एजेंट नहीं होते हैं। पेशाब शरीर का वेस्ट प्रोडक्ट है जिसे पीने से शरीर में वेस्ट फिर से आ जाता है, जो नियमित रूप से खासकर बड़ी मात्रा में हानिकारक हो सकता है। इससे फायदा होने का कोई प्रमाण नहीं है। वास्तव में, यह आपके सिस्टम में बैक्टीरिया को वापस ला सकता है और आपकी किडनी को परेशान कर सकता है।

ये भी पढ़ें:क्या टॉयलेट सीट का ढक्कन बंद करना जरूरी है?
ये भी पढ़ें:कही खराब तो नहीं हो रही किडनी? बिना टेस्ट के घर पर इस तरह करें पता

SOURCE : LIVE HINDUSTAN