Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/26/1200x900/Paresh_Rawa_1748218992623_1748219085879.jpg

परेश रावल ने बताया कि उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला आवेग में आकर नहीं बल्कि अच्छी तरह सोच-समझ कर लिया। एक्टर ने यह फिल्म छोड़ने की वजह भी बताई है कि क्यों उन्होंने यह फिल्म रिजेक्ट कर दी।

अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के बाहर होने पर शुरू हुआ बवाल काफी बढ़ चुका है। पहले जहां अक्षय कुमार ने एक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेकर सभी को चौंका दिया तो वहीं अब परेश ने भी अक्षय कुमार को कानूनी लहजे में ही जवाब दिया है। परेश रावल की लीगल टीम से आनंद और नायक ने इस पूरे मामले को संभाल रहे हैं। एक्टर ने रविवार को एक X पोस्ट करके फैंस को बताया कि अपने अधिकारों के आधार पर उन्होंने अक्षय कुमार की टीम को एक जवाब भिजवाया है जिसके बाद बाकी ज्यादातर चीजें अपने आप शांत हो जाएंगी।

ना स्क्रिप्ट, ना कहानी, ना एग्रीमेंट था तैयार

परेश रावल के वकीलों ने रविवार की शाम IANS के साथ बातचीत में एक्टर के ‘हेरा फेरी-3’ छोड़ने की वजह बताई। परेश की टीम ने बताया, “उन्होंने कहानी, स्क्रीनप्ले और एग्रीमेंट का एक लंबा ड्राफ्ट नहीं भेजा जो हमारे क्लाइंट के लिए बुनियादी रूप से जरूरी था।” परेश की टीम ने बताया कि उनकी तरफ से नोटिस साजिद नाडियाडवाला के कजिन फिरोज नाडियाडवाला और ऑरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर्स को भेजा गया है, जो कि फिल्म के प्रोडक्शन पर चिंता जाहिर करता है।

परेश रावल की लीगल टीम ने दिया जवाब

इसके अलावा परेश रावल की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि इस चीजों की गैरमौजूदगी में और क्योंकि मिस्टर नाडियाडवाला (ऑरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर) ने हमारे क्लाइंट को लीगल नोटिस भेजा था, और फिल्म करने को लेकर सवाल उठाए थे, तो हमारे क्लाइंट ने नियमों को तोड़ते हुए पैसा वापस करने और फिल्म नहीं करने का फैसला किया।

प्रियदर्शन के लिए आज भी दिल में वही इज्जत

परेश रावल ने अपने वकीलों के जरिए यह भी साफ कर दिया कि उनके फैसले का उनके पुराने साथी प्रियदर्शन के साथ रचनात्मक असहमतियों से कोई लेना देना नहीं है। परेश ने बताया कि उनके दिल में फिल्ममेकर प्रियदर्शन के प्रति आज भी बेहिसाब इज्जत है। परेश के मुताबिक उनके करियर के जिस स्टेज पर अभी वह हैं, वहां उन्हें बाबू भईया का किरदार रचनात्मक नजरिए से आकर्षक नहीं लगा।

काफी सोचने के बाद लिया छोड़ने के फैसला

परेश ने बताया कि उनका ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का फैसला जोश में आकर नहीं लिया गया है, बल्कि उन्होंने इस बारे में काफी विचार करने के बाद यह तय किया है। बता दें कि इस पूरे मामले ने कानूनी मोड़ तब लिया जब हेरा फेरी 3 के एक्टर और प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ लीगल मामला शुरू कर दिया। अक्षय ने दावा किया कि परेश के अचानक फिल्म छोड़ने से कास्ट, क्रू, संसाधन और ट्रेलर शूट से जुड़ी चीजों में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

कुछ भी तैयार नहीं तो कैसे हुआ नुकसान?

परेश रावल ने अक्षय की टीम को जवाब देते हुए कहा कि प्रोडक्शन हाउस ने उनके द्वारा लौटाया गया 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट पहले रख लिया ताकि बाद में कानूनी तरीके से जवाब दे सकें। जब पता है कि कुछ भी तैयार नहीं है, यहां तक कि फिल्म की कहानी और उससे जुड़ी बाकी चीजें, तो किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान कैसे संभव है। परेश के वकीलों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही इस सच्चाई को स्वीकार करके आगे बढ़ जाएंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN