Source :- NEWS18
Last Updated:May 24, 2025, 21:33 IST
90s villain actors bollywood: बॉलीवुड में बीते दौर में कई ऐसे खलनायक हुए जो न सिर्फ अदाएगी में बल्कि स्टाइलिश लुक से भी लोगों का दिल जीतते थे. हिंदी सिनेमा के वो खलनायक जो वाकई बहुत खूबसूरत हैं
हाइलाइट्स
- हीरो जितने ही महत्वपूर्ण होते हैं फिल्मों में खलनायक
- प्राण और प्रेम चोपड़ा जितने खलनायक थे, उतने ही वे स्टाइलिश भी थे
- वहीं रंजीत और अजीत भी स्वैगी हीरो थे
नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा ये कोई और, फिल्मी पर्दे पर जितना रोल हीरो का होता है, उतना ही विलेन भी अभिनय करता है. क्योंकि फिल्म में अगर कोई खलनायक न हो तो कोई भी हीरो हीरो नहीं बन पाएगा. बहरहाल, यहां हम आपको बॉलीवुड के 5 खूंखार विलेन के बारे में बता रहे हैं जो अपने दौर के बैड बॉयज थे.
अजीतः अजीत की तरह कोई भी थ्री-पीस सूट नहीं पहनता था और न ही व्हिस्की का गिलास लेकर चलता था. उनकी शानदार खलनायकी, जिसमें ‘मोना डार्लिंग जैसी पंचलाइनें थीं, ने उन्हें अपराध और कॉकटेल शैली में एक पंथ का प्रतीक बना दिया.
अमजद खानः गब्बर सिंह के रूप में धूल भरे कपड़ों में एक डाकू भले ही ‘स्टाइल’ की चीख न चिल्लाए, लेकिन गब्बर के सैन्य जूते, बैंडोलियर और खुरदरी आभा ने एक बिल्कुल नए खलनायक सौंदर्यशास्त्र को जन्म दिया – खुरदुरा, कच्चा और अविस्मरणीय.
प्राणः चाहे वह एक क्रूर सौतेले पिता की भूमिका निभा रहे हों या सिगार पीने वाले गैंगस्टर की, प्राण की शैली पौराणिक थी. पिनस्ट्राइप सूट, रंगीन चश्मा और वह ट्रेडमार्क तिरस्कार – वो किसी भी युग में एक फैशन आइकन हो सकते थे.
प्रेम चोपड़ाः अपने फेमस डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा…’ प्रेम चोपड़ा के साथ, वो एक मुस्कराहट और रेशमी दुपट्टे के साथ प्रवेश करते हैं. अक्सर कुरकुरी जैकेट और साइड-पार्टेड बालों में देखे जाने वाले प्रेम खलनायक थे लेकिन पर्दे के अलावा वे असल जिंदगी में भी स्टाइलिश थे.
रंजीत: घटिया खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले रंजीत ने खलनायकी में एक अजीबोगरीब, भड़कीले आकर्षण को शामिल किया. बोल्ड प्रिंट, खुली शर्ट, सोने की चेन – उन्होंने 70 के दशक के फैशन को खतरनाक रूप से सेक्सी बना दिया.
About the Author

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18