Source :- NEWS18

नई दिल्ली. श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी यानी एक्ट्रेस पलक तिवारी की भी काफी फैंन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के साथ अक्सर इंटरने का पारा हाई कर देने वालीं पलक इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी ‘ को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म का म्यूजिक लॉन्च बीती शाम मंगलवार को रखा गया. इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ पलक तिवारी भी पहुंचीं. एक्ट्रेस इवेंट पर पहुंचीं तो भीड़ से ऐसी घिर गईं कि गाड़ी से उतरना मुश्किल हो गया. पलक की मुश्किल में देख एक लड़के ने उन्हें गोद में लेकर नीचे उतारा. एक्ट्रेस का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

पलक तिवारी उन स्टारकिड्स में से हैं, जो सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपनी अदाओं को लेकर तो कभी अपने रिलेशनशिप के लेकर. इन दिनों वो फिल्म ‘द भूतनी ‘ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज से पहले पल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पलक को अपनी कार से बाहर निकलने में मुश्किल होती दिख रही है.

जब भीड़ में घिरीं पलक
दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो म्यूजिक लॉन्च इवेंट का है. यहां पलक, नीले लहंगे में सजी हुई, जीप से बाहर निकाली जा रही हैं और फिर वे इवेंट की तरफ बढ़ीं, लेकिन भीड़ को देख नीचे उतरने की हिम्मत नहीं कर सकीं. तभी उनकी मदद के लिए एक लड़के ने हाथ बढ़ाए. उस लड़के ने उन्हें गोद में उठाया और भीड़ से बचाकर नीचे उतारा.

कौन है वो लड़का?
वीडियो वायरल हुआ तो लोग ये जानने की कोशिश में लग गए कि आखिर ये लड़का है कौन? एक यूजर ने सवाल किया- ‘लेकिन वह लड़का कौन है?’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये लड़का कौन है, जिसने पलक को गोद में उठाया’. हालांकि, बताया जा रहा है कि पलक को गोद में उठाने वाला शख्स उन्हीं की टीम का है.

फैंस बोले- ‘एंजल वाइब्स’
पलक के फैंस लगातार पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सच कहूं तो, वह बॉलीवुड की वर्तमान पीढ़ी में सबसे सुंदर हैं. पलक’. एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘एंजल वाइब्स.’

सलमान खान की फिल्म के साथ किया बॉलीवुड डेब्यू
आपको बता दें कि पलक ने ‘बिजली बिजली’ से प्रसिद्धि प्राप्त की, जो उनका डेब्यू म्यूजिक वीडियो था, जिसमें हार्डी संधू भी थे. उन्होंने आदित्य सील के साथ ‘मांगता है क्या’ नामक एक अन्य म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. उन्होंने बड़े पर्दे पर कदम रखा और सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी. पलक, श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं.

1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘द भूतनी’
पलक की अवेटेड फिल्म ‘द भूतनी’ की बात करें तो फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, आसिफ खान और बेयोनिक के साथ नजर आएंगी. सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट और संजय दत्त द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘रेड 2’ से टकराएगी, जिसमें वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

SOURCE : NEWS18