Source :- NEWS18
Last Updated:April 24, 2025, 20:51 IST
Delhi Travel Agencies: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली की ट्रैवल एजेंसियों पर असर पड़ा है, जहां 90% से अधिक बुकिंग्स कैंसिल हो गई हैं. लोग अब उत्तराखंड जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली से कश्मीर की 90% बुकिंग हुई कैंसिल
हाइलाइट्स
- पहलगाम हमले के बाद 90% कश्मीर बुकिंग्स रद्द.
- दिल्ली ट्रैवल एजेंसियों को हो रही परेशानी.
- लोग अब उत्तराखंड जैसी जगहों पर जा रहे हैं.
दिल्ली: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है. इस घटना के बाद दिल्ली की ट्रैवल एजेंसियों पर इसका सीधा असर पड़ा है, जहां पिछले दो दिनों में 90% से अधिक कश्मीर जाने वाले लोगों ने अपने कश्मीर के ट्रिप कैंसिल कर दिए हैं. लोग अब ट्रैवल एजेंट्स से अपनी बुकिंग रद्द करने और पैसे वापस करने के लिए संपर्क कर रहे हैं.
दिल्ली की ट्रैवल एजेंसियों ने बताया कि कश्मीर जाने के लिए की गई बुकिंग्स में 90% तक कैंसलेशन हो चुका है. ट्रैवल एजेंट्स और ऑपरेटर्स को लगातार अपने ग्राहकों से यात्रा रद्द करने की कॉल्स मिल रही हैं. कई ट्रैवल एजेंसियों के लिए यह बड़ा संकट बन गया है, क्योंकि उन्होंने कश्मीर यात्रा के लिए एकमुश्त भुगतान लेकर यात्रियों का इंतजाम किया था.
हमले के बाद से कैंसिल हो रही बुकिंग
गुड गाइड टूर्स एंड ट्रैवल्स के ट्रैवल एजेंट कार्तिक वर्मा ने बताया कि मई और जून के महीनों में जम्मू कश्मीर में पर्यटन की संख्या अधिक रहती है, लेकिन इस बार घटना के बाद बहुत से लोग अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं. इसी तरह के अनुभव कुशा ट्रैवल्स के मालिक देव ने भी साझा किए, जिन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को इस हमले के बाद से ही कश्मीर जाने वाले यात्रियों की बुकिंग्स निरस्त हो रही हैं, और लोग अब उत्तराखंड जैसी जगहों में घूमने का प्लान बना रहे हैं.
ट्रैवल एजेंसियो की बढ़ी परेशानी
यही नहीं, कई ट्रैवल एजेंसियों के पास कश्मीर से संबंधित टिकटों को कैंसिल करने की लगातार कॉल्स आ रही हैं. कुछ एजेंसियों ने तो कश्मीर यात्रा के लिए एकमुश्त भुगतान लेकर यात्रियों को सफर पर भेजने की योजना बनाई थी, अब उन एजेंसियों के लिए यह एक गंभीर समस्या बन गई है. लोग एक के बाद एक अपनी कश्मीर यात्रा रद्द कर रहे हैं और पैसा वापस मांग रहे हैं.
जो दिल्ली की ट्रैवल एजेंसियों के लिए एक नई चुनौती बन गया है, जो कश्मीर जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर यात्रियों के लिए पूरी जिम्मेदारी उठाती हैं. कश्मीर की यात्रा को रद्द कर रहे लोग अब अपनी यात्रा की योजना को बदलकर अन्य पर्यटन स्थलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे कश्मीर का पर्यटन उद्योग भी प्रभावित हो रहा है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18