Source :- KHABAR INDIATV
करणवीर मेहरा
टीवी एक्टर और बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। करणवीर ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक कविता अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस कविता के बाद करणवीर मेहरा विवादों में घिर गए हैं। लोगों को करणवीर का ये अंदाज पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगे। नेटिज़ेंस ने महसूस किया कि करणवीर वीडियो में ओवरएक्टिंग कर रहे थे। कुछ ने तो उन पर नकली आंसू के लिए ग्लिसरीन का उपयोग करने का भी आरोप लगाया। वीडियो में करण वीर को काली शर्ट पहने और कैमरे के सामने आशुतोष राणा द्वारा लिखी गई एक कविता पढ़ते हुए देखा जा सकता है। कविता के एक हिस्से में कहा गया है, ‘सवाल तो बस एक ही है, क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ा था? कोई हिंदू है, कोई मुसलमान, कोई सिख तो कोई ईसाई। बस हमें इंसान न होने की है कसम खाई।’
ट्रोलर्स के निशाने पर आए करणवीर मेहरा
जैसे ही करणवीर मेहरा ने ये पोस्ट शेयर की तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नेटिज़न्स ने पहलगाम हमले जैसी घटना के लिए भी अभिनेता द्वारा नाटकीय वीडियो बनाने पर अपनी निराशा व्यक्त की। एक यूजर ने उनके वीडियो के नीचे कमेंट किया, ‘दयनीय और घृणित। ये लोग सचमुच में बदमाश हैं, ईमानदारी से उन्हें रद्द कर दिया जाना चाहिए, जबकि एक अन्य ने सवाल किया, ‘क्या वह ऑडिशन दे रहा है?’ ‘मुझे तो लगता है कि उसने यह प्रदर्शन देने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया है,’ एक अन्य ने कहा। ‘बहुत घटिया।’ जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि 22 अप्रैल को दिनदहाड़े पहलगाम में हथियारबंद आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिससे पूरा देश सदमे में है। अक्षय कुमार, संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन और अन्य कई सेलेब्स ने हमले की निंदा की और तुरंत जवाबी कार्रवाई की मांग की।
बिग बॉस 18 के विनर हैं करणवीर मेहरा
बता दें कि करणवीर मेहरा टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं और कई सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। टीवी के साथ रियालिटी शोज में भी करणवीर आगे रहते हैं। खतरों के खिलाड़ी का भी एक सीजन जीत चुके करणवीर ने बिग बॉस-18 में भी अपनी पर्सनालिटी की खनक दिखाई और ट्रॉफी अपने नाम की। करणवीर अब अपने एक पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं और फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV