Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
सर्च ऑपरेश में जुटे जवान

Pahalgam Terror Attack :  पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में लड़ चुके पाकिस्तानी आतंकवादियों को कश्मीर भेजा है। सूत्रों का कहना है कि खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि अफगानिस्तान में लड़ चुके लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को कश्मीर भेजा गया है।

आत्मघाती और खूंखार आतंकियों को भेजा

जानकारी के मुताबिक कश्मीर के अच्छे माहौल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर के विकास वाली सुर्खियों से पाकिस्तान परेशान था। यही वजह है कि उसने कश्मीर के माहौल को खराब करने के मकसद से आत्मघाती और खूंखार आतंकियों को घुसपैठ कराकर कश्मीर में उतारा है। इन आतंकियों के बारे में बताया जा रहा कि ये और ज्यादा ख़ूंखार हैं। ये आतंकवादी अफगानिस्तान में लड़ चुके हैं। सुरक्षाबलों से घिरने की स्थिति में भी भागते नहीं बल्कि मोर्चा संभालते हैं और दूसरों को भगाने में मदद करते हैं।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ हमला

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया। 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद यह सबसे घातक हमला था। आतंकी एके-47 और एम4 कार्बाइन से लैस थे और बॉडीकैम पहने हुए थे। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। 

वहीं इस घटना के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लगातार कश्मीर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों से सामना होने पर उनसे मुठभेड़ हो रही है। वहीं आतंकियों के घरों को भी उड़ाया जा रहा है। 24 घंटे में सुरक्षाबल 8 आतंकवादियों के घरों को जमींदोज कर चुके हैं।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS