Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 24, 2025, 23:15 IST

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले से अरिजीत सिंह काफी आहत हुए हैं. बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर ने इस हादसे के बाद अपने रविवार को होने वाले कॉन्सर्ट को रद्द करने का फैसला किया है.

अरिजीत सिंह ने टिकट धारकों के हक में की बात

हाइलाइट्स

  • अरिजीत सिंह ने चेन्नई म्यूजिक कॉन्सर्ट रद्द किया.
  • पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई.
  • टिकट खरीदने वालों को धनराशि वापस मिलेगी.

नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश स्तब्ध और आहत है. फिल्मी दुनिया की कई नामी हस्तियों ने इस हादसे पर अपना दुख जाहिर किया है. अब खुद जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चेन्नई म्यूजिक कॉन्सर्ट कैंसल होने की जानकारी दी है.

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को बैसारन घाटी में आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 28 लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. पीड़ितों में ज्यादातर पर्यटक थे, और इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी समूह, द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. इस पर कई सेलेब्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है, खुद अरिजीत सिंह ने एक बड़ा कदम उठाया है.

‘इसकी हिम्मत कैसे हुई’, पाकिस्तानी पत्रकार के बयान पर फूटा भाग्यश्री का गुस्सा, पोस्ट शेयर कर कहा ब्रेनलेस इडियट

टिकट खरीदने वालों को वापिस मिलेगी धनराशि
अरिजीत ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘हाल की दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों और कलाकारों ने सामूहिक रूप से यह डिसीजन लिया है कि इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपकमिंग शो को रद्द कर दिया जाए.’अरिजीत सिंह ने यह भी बताया कि कॉन्सर्ट का ट‍िकट खरीदने वाले लोगों को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा. उन्होंने लिखा, ‘सभी टिकट खरीदने वाले लोगों को धनराशि वापस कर दी जाएगी.’

हादसे को अर्जुन रामपाल ने बताया था घिनौना काम
इसके साथ ही शो से जुड़े किसी भी तरह की समस्या और जानकारी के लिए उन्होंने एक वेबसाइट पर विजिट करने को कहा. इससे पहले पोस्ट शेयर कर अभ‍िनेता अर्जुन रामपाल ने इसे कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य बताया. अभिनेता ने कहा कि कश्मीर भारत में है और भारत में ही रहेगा. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और घिनौना करार देते हुए लिखा, ‘जो खुद का बचाव नहीं कर सकते थे, उन निर्दोष लोगों पर हमला कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य है.

बता दें कि उनसे पहले पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘घटना के बाद से हमारा दिल दर्द और दुख से भरा हुआ है. ऐसे समय में हमें एकजुट होकर खड़े होना चाहिए. शांति के लिए आवाज उठानी चाहिए। हमें नफरत और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. न्याय की जीत होनी चाहिए। आइए हम सब एक साथ आएं और कहें, बहुत हो गया। नफरत को हम अपने समाज को तोड़ने नहीं देंगे। अब हम चुप नहीं रहेंगे.’

homeentertainment

पहलगाम आतंकी हमले से आहत हुए अरिजीत सिंह, उठाया बड़ा कदम

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18