Source :- Khabar Indiatv
पहलगाम हमले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान।
पहलगाम में हुई आतंकी घटना और निर्दोष हिंदुओं को पहचान कर के मारे जाने को लेकर पूरे देश में उबाल है। देश की जनता सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। इस बीच ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गुरुवार को कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने साबित कर दिया है कि आतंकवाद का धर्म होता है।
ये भारत राष्ट्र को चुनौती- अविमुक्तेश्वरानंद
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा- “ये लोगों की हत्या ही नहीं है बल्कि यह भारत राष्ट्र को चुनौती है। यह हम सब 80-90 करोड़ हिन्दुओं को चुनौती है। और ये पूरे विश्व को चुनौती है कि देखो कि हम निशाना बनाकर तुम्हारा कैसे अपमान करते हैं। यह पूरे देश का अपमान है।’’
आतंकवाद का धर्म होता है- अविमुक्तेश्वरानंद
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम की घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये घटना सामान्य नहीं है। हमारे देश के नेता कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। अब नेता बोलने से पहले सोचें, पहलगाम की घटना ने साबित कर दिया है कि आतंकवाद का धर्म होता है। तभी लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मारा गया, धर्म विशेष का होने के कारण उनकी हत्या हुई।
कपड़े उतरवाकर चेक किया गया- अविमुक्तेश्वरानंद
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान जिन लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए कहा कि वे हिंदू नहीं हैं उनके कपड़े उतरवाकर चेक किया गया और उन्हें गोली मार दी गई। इस घटना का एक साफ मतलब है और ये साबित हो गया है कि आतंकवाद का धर्म होता है। (इनपुट: भाषा)
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS