Source :- KHABAR INDIATV
हानिया आमिर और फवाद खान।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी ने जान गंवाने वाले मासूम नागरिकों के प्रति अपना दुख और संवेदना व्यक्त की है। इस बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान से इस हादसे पर पहली फिल्मी सितारों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर से लेकर फवाद खान ने इस मामले पर अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पाकिस्तानी सितारे भी इस घटना से आहत हैं और कड़ी निंदा कर रहे हैं।
हानिया आमिर का रिएक्शन
हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर आतंकी हमले से जुड़ी एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के प्रति मेरी संवेदना। दर्द में, दुख में और उम्मीद में हम एक हैं। जब निर्दोष लोग मरते हैं तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, यह हम सभी के लिए होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलते हैं। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।’
बैन की हो रही मांग
हनिया आमिर को आखिरी बार फहाद मुस्तफा के साथ सुपरहिट ड्रामा ‘कभी मैं कभी तुम’ में देखा गया था। अगर खबरों की मानें तो पाकिस्तानी अभिनेत्री दिलजीत दोसांझ के साथ भारतीय फिल्म में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म पंजाबी भाषा में शूट की जाएगी। हालांकि पहलगाम आतंकवादी हमले जैसी कई घटनाओं के बाद पाकिस्तानी अभिनेताओं वाली फिल्मों की रिलीज पर सवालिया निशान लग रहा है।
पाकिस्तानी सितारों का रिएक्शन।
फवाद खान ने जताया दुख
फवाद खान जल्द ही एक भारतीय फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में नजर आने वाले हैं। उन्होंने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दुख व्यक्त किया। एक्टर ने लिखा, ‘पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी प्रार्थनाएं और विचार पीड़ितों के साथ हैं।’ ‘जिंदगी गुलजार है’ अभिनेता ने इंस्टा दुख जाहिर किया है। दूसरी ओर ‘सनम तेरी कसम’अभिनेत्री मारवा हुसैन ने भी मंगलवार को जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए अपने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने लिखा ‘एक के खिलाफ आतंकवाद का कृत्य सभी के खिलाफ आतंकवाद का कृत्य है। दुनिया में क्या हो रहा है #पहलगाम।’
बॉलीवुड ने की निंदा
पहलगाम में मंगलवार देर शाम निर्दोष पर्यटकों और परिवारों को निशाना बनाकर किए गए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिससे पूरे भारत और उसके बाहर शोक और गुस्सा व्याप्ट है। पूरे देश ने इस दुखद घटना पर दुख जताया है। लगभग हर बॉलीवुड कलाकार ने इस हादसे पर अपना गुस्सा और दुख जताया है और जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
SOURCE : KHABAR INDIATV