Source :- NEWS18
01
नई दिल्ली: फिल्म स्टार हों या टीवी के सितारे, लोगों के दिलों में उनकी खास जगह होती है. सोशल मीडिया पर उनकी हर एक अदा पर लाखों लोग जान छिड़कते हैं, उन्हें जज करते हैं. हालांकि, कई बार वे अपने बेबाक बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आ जाते हैं. लोग किसी-न-किसी बात पर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. आज हम कुछ ऐसे सितारों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें ‘पहलगाम हमले’ के बाद उनकी संवेदनहीनता की वजह से ट्रोल किया गया. (फोटो साभार: Instagram@reallyswara@ms.dipika)
SOURCE : NEWS18