Source :- LIVE HINDUSTAN
पहलगाम हमले में भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान डर गया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने दोनों देशों से विवादों के समाधान के लिए बातचीत का सहारा लेने का आग्रह किया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान की हेकड़ी निकल चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत पाकिस्तान के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई कर सकता है। इस बीच, पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है और बातचीत से तनाव को कम करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने दोनों देशों से विवादों के समाधान के लिए बातचीत का सहारा लेने का आग्रह किया है।
पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बिलावल ने बातचीत के प्रति नई दिल्ली पर अफसोस जताया और कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने बातचीत की पेशकश की, लेकिन भारत ने इसे अस्वीकार कर दिया। यानी कि साफ है कि हमला करने वाले पाकिस्तान की इस बातचीत वाली ‘नौटंकी’ करने का भारत पर कोई असर नहीं पड़ा है और भारत आतंकी हमले पर पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए तैयार है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारत ने इसके बाद सिंधु जल संधि को रोक दिया था, जिससे पाकिस्तान को पानी की कमी हो सकती है। साथ ही, भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को भी रद्द करते हुए अटारी बॉर्डर भी बंद कर दिया। इस ऐक्शन से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भी शहबाज शरीफ के नेतृत्व में हुई बैठक में भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस को बंद करने के साथ-साथ कई फैसले लिए। हालांकि, उससे भारत पर कोई बड़ा असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
इससे पहले, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने धमकी दी थी कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। यह धमकी पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को निलंबित करने के भारत के फैसले पर प्रतिक्रिया थी। पूर्व विदेश मंत्री ने शुक्रवार को अपने गृह प्रांत सिंध के सुक्कुर इलाके में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए द न्यूज को दिए गए अपने बयान में कहा, “सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी – या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून।” इस पर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को पीपीपी अध्यक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि दुनिया में ऐसे राजनेताओं की मौजूदगी दुर्भाग्यपूर्ण है। गोयल ने आगे कहा कि पाकिस्तान एक निराश देश है, जिसकी आतंक फैलाने के अलावा कोई प्राथमिकता नहीं है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN