Source :- KHABAR INDIATV
जूनियर एनटीआर का जन्मदिन
ग्लोबल स्टार जूनियर एनटीआर ‘लोक परलोक’ से लेकर ‘आर आर आर’ जैसी कई फिल्मों में अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से सभी का दिल जीत चुके हैं। अब तक 31 फिल्मों में काम कर चुके जूनियर एनटीआर जल्द ही ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के कारण जूनियर एनटीआर चर्चा में बने हुए हैं। महज 8 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले जूनियर एनटीआर का असली नाम नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर है। साउथ सुपरस्टार ने फिल्म ‘ब्रह्मऋषि विश्वामित्र’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। फिर 14 साल की उम्र में ‘रामाणम्’ फिल्म में श्रीराम का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म नेशनल अवॉर्ड मिला था।
राजामौली ने जूनियर एनटीआर को बनाया स्टार
8 साल की उम्र में अपने दादा की फिल्म से किया डेब्यू जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को फिल्म एक्टर और पॉलिटिशियन नंदमुरी हरिकृष्ण के घर हुआ। उनके दादा दिग्गज तेलुगु एक्टर, फिल्ममेकर और आंध्र प्रदेश के पूर्व चीफ मिनिस्टर एन. टी. रामा राव थे। पढ़ाई के दौरान ही एक्टर ने कुचिपुड़ी डांस की ट्रेनिंग ली। उन्होंने 18 की उम्र में साल 2001 में आई ‘निन्नु चूडालानी’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। खास बात यह है कि उनका करियर राजामौली की फिल्मों की वजह से चमका है। अब तक अपने करियर में जूनियर एनटीआर ने राजामौली के साथ ‘सिम्हाद्री’, ‘लोक-परलोक’ और ‘RRR’ समेत 4 फिल्मों में काम किया है। सभी फिल्में सुपरहिट रहीं। ‘स्टूडेंट नंबर 1’ जूनियर एनटीआर की पहली सुपरहिट फिल्म थी। ये एस.एस राजामौली की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म भी थी।
साउथ का यंग टाइगर
जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए लाइमलाइट में बने हुए हैं। बता दें कि इन्हें तेलगु सिनेमा के ‘यंग टाइगर’ के नाम से जाना जाता है। इनके पिता नंदमुरी हरिकृष्ण जाने माने निर्माता और अभिनेता तथा सांसद है।
SOURCE : KHABAR INDIATV