Source :- LIVE HINDUSTAN

संक्षेप:

Bonus share: यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड (Unifinz Capital India Ltd) ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 4 शेयर बोनस दिया जाएगा। अब इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। जोकि 20 दिसंबर से पहले ही है।

Bonus share: यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 4 शेयर बोनस दिया जाएगा। अब इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। जोकि 20 दिसंबर से पहले ही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मिलेंगे 1 पर 4 शेयर फ्री

यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू एक शेयर पर 4 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 19 दिसंबर 2025, दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिनके पास कंपनी के शेयर इस दिन रहेंगे उन्हें बोनस शेयर का फायदा होगा।

read moreये भी पढ़ें:

पेनी स्टॉक ने 5 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति

कंपनी ने एक बार ही बोनस शेयर दिया है। बीएसई के डाटा के अनुसार इसी साल अप्रैल में 4 तारीख को कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में पिछला एक साल कैसा रहा है?

शुक्रवार को यूनिफिंज कैपिटल इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई में 5.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 539.85 रुपये के लेवल पर था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अबतक शेयरों का भाव 26 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक करीब 31 प्रतिशत का लाभ मिला है।

read moreये भी पढ़ें:

एक दिन में 73% भरा IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा ₹255 का फायदा

कंपनी का 52 वीक हाई 674.70 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 402.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 477 करोड़ रुपये का है। बता दें, दो साल में यूनिफिंज कैपिटिल इंडिया लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 743 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, तीन साल से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 1059 प्रतिशत का फायदा हुआ है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 37 प्रतिशत की तेजी आई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN