Source :- LIVE HINDUSTAN

Flipkart ने टीज किया है कि Moto G85 5G फोन ऑफर में 14,999 रुपये कीमत की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि लॉन्च के समय, भारत में Moto G85 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन में क्या-क्या खास है

नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, और मोटोरोला ब्रांड में जाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला का एक पॉपुलर स्मार्टफनो मॉडल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Moto G85 5G फोन की। कंपनी ने इसे अपने मिड-रेंड फोन के तौर पर लॉन्च किया था और अब यह सबसे कम कीमत में मिल रहा है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल कैमरा, 3D कर्व्ड pOLED स्क्रीन और 5000mAh बैटरी दी गई है। ऑफर में कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन, चलिए जानते हैं…

लॉन्च के समय भारत में इतनी थी कीमत

भारत में Moto G85 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये थी। इसे ऑलिव ग्रीन, कोबाल्ट ब्लू और अर्बन ग्रे कलर में लॉन्च किया गया था।

Moto G85 5G lowest price Ever

Flipkart ने टीज किया है कि यह फोन ऑफर में 14,999 रुपये कीमत की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। हालांकि, इस कीमत में खरीदने के लिए फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेना होगा। फोन पर एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। आप फ्लिपकार्ट पर जारी ऑफर के बारे में डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Moto G85 5G की खासित

फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हैलो यूआई पर चलता है। इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) 3D कर्व्ड pOLED स्क्रीन है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 1600 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट के साथ एड्रेनो 619 जीपीयू, 12GB रैम और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज पर चलता है। रैम को वर्चुअली 24GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो Moto G85 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का सोनी Lytia 600 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सिंगल LED फ्लैश के साथ है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, एलटीईपीपी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है। फोन में मिलने वाले ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, ई-कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, सेंसर हब और SAR सेंसर शामिल हैं। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स हैं।

फोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 34 घंटे तक का प्लेटाइम देती है। लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि यह दो साल के ओएस अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल है। 172 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 161.91×73.06×7.59 एमएम है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN