Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद जश्न मनाते भारतीय प्लेयर्स

BCCI Central Contracts: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। यह कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है। इसमें कुल 34 प्लेयर्स को शामिल किया गया है। वहीं पांच प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार जगह मिली है। वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, नीतिश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया गया है। ये पांचों प्लेयर्स सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड-सी में शामिल हैं। इसके लिए इन पांचों प्लेयर्स को एक-एक करोड़ रुपए मिलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिखाया था दम

वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी, तब वरुण ने 3 मैच खेलते हुए कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा हर्षित ने 4 विकेट हासिल किए थे। अब अच्छे प्रदर्शन का इनाम उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल करके दिया है।

अभिषेक शर्मा T20I क्रिकेट में लगा चुके दो शतक

पिछले कुछ समय से अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 535 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। 

नितीश ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया शानदार प्रदर्शन

आकाश दीप और नितिश कुमार रेड्डी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नितीश का प्रदर्शन निखरकर सामने आया था, तब उन्होंने कुल पांच मैचों में 298 रन बनाए थे। इसके अलावा पांच विकेट भी हासिल किए थे। आकाश दीप अभी तक टीम इंडिया के लिए 15 विकेट ले चुके हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की और खबरें जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV