Source :- LIVE HINDUSTAN
लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर के दो धांसू स्मार्टफोन Acer Super ZX और Super ZX Pro भारत में लॉन्च हो चुके हैं। ये फोन कल यानी 26 मई को शाम 6 बजे पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। सेल में फोन ऑफर के बाद 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे।
लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर के दो धांसू स्मार्टफोन Acer Super ZX और Super ZX Pro भारत में लॉन्च हो चुके हैं। अमेजन पर फोन की माइक्रोसाइट पर कंपनी ने इसकी सेल डेट को टीज किया है। लिस्टिंग के अनुसार, ये फोन कल यानी 26 मई को शाम 6 बजे पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि दोनों ही फोन 5000mAh की बैटरी और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और स्टॉक एंड्रॉयड 15 पर चलते हैं। ये डुअल सिम और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। सुपर ZX मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है और इसमें 64-मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा है। दूसरी ओर, सुपर ZX प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट, IP64 रेटिंग और 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल.…
अलग-अलग मॉडल की कीमत
सेल के दौरान, फोन 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे। इसकी कीमत में कूपन ऑफर भी शामिल है। बता दें कि भारत में Acer Super ZX की कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 9,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Acer Super ZX Pro की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,990 रुपये से शुरू होती है।
Acer Super ZX और ZX Pro की खासियत
एसर सुपर ZX में 6.78 इंच की फुल-एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 800 निट्स ब्राइटनेस है। वहीं, एसर सुपर ZX प्रो में 6.67 इंच की फुल-एचडी प्लस AMOLED स्क्रीन है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स ब्राइटनेस है। वेनिला वैरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है जो 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। जबकि, प्रो वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट है जो 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। दोनों फोन स्टॉक एंड्रॉयड 15 के साथ आते हैं।
फोटोग्राफी के लिए, ZX में 64-मेगापिक्सेल का सोनी IMX682 प्राइमरी रियर सेंसर, 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। दूसरी ओर, Acer Super ZX Pro में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYTIA IMX882 मेन सेंसर, 5-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।
एसर सुपर ZX और सुपर ZX प्रो दोनों में 5000mAh की बैटरी है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बेस वेरिएंट में IP50-रेटेड बिल्ड है और प्रो वेरिएंट डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP64 रेटेड बिल्ड है। सुरक्षा के लिए, ZX में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि ZX प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
एसर सुपर ZX सीरीज डुअल सिम, 5G और वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। प्रो वेरिएंट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर से लैस है। इसमें ग्लास बैक है और इसका वजन 182 ग्राम है। वहीं, वेनिला मॉडल प्लास्टिक बैक के साथ आता है और इसका वजन 200 ग्राम है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN