Source :- LIVE HINDUSTAN

PM Modi on Nikhil Kamath podcast: पहले स्टार्टअप्स का मतलब सर्वनाश होता था लेकिन अब यह प्रतिष्ठा की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में यह बात कही है। उन्होंने स्टार्टअप्स के प्रति न्यू जनरेशन के झुकाव की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे युवा अगर नाकाम भी होंगे तो उसे लोग आदर्श मानेंगे। पॉडकास्ट के दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की एक महिला एंटरप्रेन्योर के एक किस्से का जिक्र किया। इसके जरिए उन्होंने बताया कि स्टार्टअप्स को लेकर लोगों की पहले क्या धारणा थी।

क्या है वो किस्सा

पीएम मोदी ने बताया- मुझसे एक बेटी ने स्टार्टअप को लेकर अपने अनुभव के बारे में बताया। पीएम मोदी के मुताबिक वह महिला एंटरप्रेन्योर पश्चिम बंगाल के कोलकाता की थी। वह जब अपनी मां के पास गई और कहा कि मां, मैंने नौकरी छोड़ दी। मैंने अब स्टार्टअप शुरू कर लिया है। इस पर मां ने कहा- सर्वनाश। पॉडकास्ट में पीएम मोदी आगे कहते हैं कि एक समय था जब स्टार्टअप मतलब सर्वनाश होता था लेकिन आज यह प्रतिष्ठा है।

मैं उपदेश नहीं दे सकता

पीएम मोदी के मुताबिक अगर गांव में स्टार्टअप का नाकाम भी युवा होगा तो उसे लोग आदर्श मांनेंगे। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि मैं नौजवानों को उपदेश देने के लिए अपने आप को योग्य नहीं मानता। मैं नौजवान को आदेश भी नहीं दे सकता हूं लेकिन मुझे उन पर पूरा भरोसा है।

विदेशों में रह रहे नेशनल एंबेसडर

प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान विदेशों में काम करने वाले भारतीय एंटरप्रन्योर का भी जिक्र किया। उन्होंने ऐसे लोगों को नेशनल एंबेसडर करार दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एंटरप्रन्योर की विशेषज्ञता और कनेक्शन का लाभ उठाने से भारत की वैश्विक स्थिति मजबूत हो सकती है।

पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट

बता दें कि यह पीएम नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट था। इस पॉडकास्ट को स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने होस्ट किया। इस पॉडकास्ट में मोदी ने अपने बचपन से लेकर राजनीतिक सफर के बारे में विस्तार से बात की है। इसके अलावा उन्होंने भारत की राजनीति और वैश्विक स्तर पर चुनौतियों के बारे में भी खुलकर अपनी बात रखी है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN