Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/24/1200x900/kesari_veer_1745508675909_1745508681476.jpg

Kesari Veer: सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर’ के मेकर्स ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सख्त कदम उठाया है। उन्होंने अपनी फिल्म को पाकिस्तन में रिलीज न करने का फैसला लिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तन में नहीं रिलीज होगी सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर’, मेकर्स ने उठाया सख्त कदम

सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने ये फैसला लिया है। बता दें, इस फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा लीड रोल में हैं। ये फिल्म 16 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

‘मेरा मोरल स्टैंड है’

फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा, “मैंने अपने फॉरेन डिस्ट्रीब्यूटर से कह दिया है कि किसी भी कीमत पर मेरी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज न होने दें। मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो। मैं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ हूं। मैंने अपने पैर खींच लिए हैं। अब ‘केसरी वीर’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। यह आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पीड़ितों के मेरी श्रद्धांजलि है। मेरा मोरल स्टैंड है।”

कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?

‘केसरी वीर: द लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ इतिहास के पन्‍नों में सिमटी एक ऐतिहासिक कहानी पर बनी है। इस फिल्म में 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर को आक्रमणकारियों से बचाने के लिए लड़ने और अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुमनाम योद्धाओं की प्रेरक कहानी दिखाई गई है। फिल्म में सुनील शेट्टी ने योद्धा वेगड़ा जी की भूमिका निभाई है और सूरज पंचोली ने राजपूत राजकुमार हमीरजी गोहिल का रोल प्ले किया है। इस फिल्म का ट्रेलर 29 अप्रैल के दिन मुंबई में रिलीज होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN