Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/24/1200x900/MixCollage-24-Apr-2025-01-59-PM-3155_1745483341181_1745483350448.jpgफवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की टीम के लिए बुरी खबर आई है। आईएंडबी मिनिस्ट्री सोर्स के मुताबिक यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा।

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के सामने मुश्किल आ गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी और अब आईएंडबी मिनिस्ट्री सोर्स के मुताबिक फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। इसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। सरकार ने भी कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को रोक दिया है और पाकिस्तानियों के एसवीईएस के तहत मिले वीजा को रद्द कर दिया है।
फवाद क्या बोले थे
बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले पर फवाद ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘पहगाम में हुए हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। इस घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम इस मुश्किल समय में उनके उनके परिवारों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करेंगे।’
वाणी का मैसेज
वहीं वाणी ने लिखा था, ‘जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला होते हुए देखा है तब से मैं स्तब्ध हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं टूट गई हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN