Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/hina_abhinav_10_may_1746871790467_1746871795620.png

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उन पाकिस्तानी ट्रोल्स को जवाब दिया है जो उन्हें गालियां दे रहे हैं या उन्हें अनफॉलो करने की धमकी दे रहे हैं। अब रुबीना दिलैक के पति अभिनव ने हिना खान का सपोर्ट किया है। शुक

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी ट्रोल्स को जवाब देने पर अभिनव शुक्ला ने किया हिना खान का सपोर्ट, कहा- आपकी देशभक्ति…

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टीवी के कई सितारे अपने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के सपोर्ट में पोस्ट लिख रहे हैं। वो अपने देश के साथ खड़े हैं। इन सितारों में कैंसर झल रहीं हिना खान का नाम भी शामिल है। देश और आर्मी के सपोर्ट में किए गए उनके पोस्ट के चलते पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें गालियां दे रहे हैं और उन्हें अनफॉलो करने की धमकी दे रहे हैं। अब हिना खान ने उन ट्रोल्स को भी जवाब दिया है। हिना खान के सपोर्ट में टीवी एक्टर रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने पोस्ट किया है।

अभिनव शुक्ला ने हिना खान को किया सपोर्ट

अभिनव शुक्ला ने अपने एक्स हैंडल पर हिना खान के पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा- “अगर मजबूत चरित्र का कोई चेहरा है तो वो आप हैं। मैं आपकी देशभक्ति और संवेदनशीलता की पूरी तरह से गारंटी दे सकता हूं। जय हिंद और ऑपरेशन सिंदूर लिखने के बाद मुझे भी पाकिस्तान से हजारों गालियां आईं। लेकिन मैं ये देखकर खुश हूं कि वो पाकिस्तानी अपने देश के साथ खड़े हैं (गालियां हटाकर)। और एक बार फिर जय हिंद।”

अभिनव शुक्ला के पोस्ट पर क्या बोले एक्स यूजर्स

अभिनव शुक्ला के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आए हैं। एक यूजर ने लिखा काश बॉलीवुड के मनी माइंड खान हिना खान से कुछ सीख पाएं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा हमें आप पर गर्व है। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा- मैं पाकिस्तान से हूं, आप एक असली जेंटलमेन हैं। मैं आपको आपके बिग बॉस सीजन से फॉलो कर रही हूं। गालियों के लिए माफी चाहती हूं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN