Source :- BBC INDIA

दीपक पेरवानी पाकिस्तान के फैशन डिजाइनर हैं

इमेज स्रोत, Deepakperwani/Facebook

12 मिनट पहले

पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर दीपक पेरवानी भारत को लेकर दिए गए एक बयान की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.

दीपक पेरवानी ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के लोगों की तुलना में भारतीयों की ज़िंदगी को बेहतर बताया है.

दीपक पेरवानी ने कहा, “भारत बेहतर है. खुशी है वहां पर, औरतें सड़कों पर चलती हैं, साइकिल चलाती हैं, मोटरसाइकिल चलाती हैं. रिक्शा और कैब वालों के पास यूपीआई है.”

लाल लाइन
लाल लाइन

समथिंग हॉउट नाम के यूट्यूब चैनल पर 18 जनवरी को टेलीकास्ट हुए इस इंटरव्यू के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने कहा है कि “दीपक पेरवानी को पाकिस्तान छोड़कर भारत चले जाना चाहिए.”

हालांकि कई यूजर्स ने दीपक पेरवानी की बातों का समर्थन भी किया है.

दीपक पेरवानी ने क्या कहा?

दीपक पेरवानी ने बताया है कि हाल ही में वो भारत गए थे. इस इंटरव्यू में उन्होंने भारत से जुड़े हुए अनुभवों को शेयर किया है.

दीपक पेरवानी ने कहा, “भारत में बड़ी खुली फ़िज़ा वाली ज़िंदगी थी और रंग देखकर काफी मजा आया. रंग ही रंग थे. जयपुर में बहुत रंग थे. जोधपुर में बहुत रंग थे. वहां फैशन बेहद खूबसूरत है. मजा आ गया.”

“एक डिजाइनर के तौर पर आप कल्चर और आर्ट को देखना पसंद करते हैं. आप कलर देखना चाहते हैं और वहां पर (भारत में) वो सब था.”

दीपक पेरवानी ने कहा कि ये सब देखकर निराशा भी होती है कि पाकिस्तान में ये सब क्यों नहीं है.

उन्होंने कहा, “ये सब देखकर आपके मन में सवाल आता है कि हम क्या कर रहे हैं? मैंने इस बारे में लिखा भी है. फिर आप कराची को देखते हैं. कराची में क्या है? पानी आप अपना मंगवाते हैं. गार्ड आपका अपना, गाड़ी आपकी अपनी. बिजली के लिए जेनरेटर अपने हैं. क्या मिल रहा है? आप यहां से निकल भी नहीं सकते.”

दीपक पेरवानी ने कहा, “हमने अपनी गली को खूबसूरत बनाया है. शाम को वहां सब लोग वॉक करते हैं. लेकिन फिर भी अंकल और आंटी के पीछे गार्ड चल रहे होते हैं, सिक्योरिटी के लिए. क्या ज़िंदगी है ये.”

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग

दीपक पेरवानी ने पाकिस्तान की तुलना में भारत में जिंदगी बेहतर बताई है

इंस्टाग्राम पर राशिद नाम के यूजर ने दीपक पेरवानी की बातों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “दीपक पेरवानी सही कर रहे हैं. भारत ने पिछले कुछ सालों में तरक्की की है.”

वहीं मुफ्तिशा नाम के यूजर ने कहा, “आप पाकिस्तान से चले क्यों नहीं जाते.”

परवेज नाम के यूजर लिखते हैं, “कुछ लोगों को अपने देश की आलोचना करने में खुशी मिलती है और वे (दीपक पेरवानी) यही कर रहे हैं.”

नौशीन ख़ान नामक एक यूजर ने लोगों को सच स्वीकार करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, “लोग सच को स्वीकार क्यों नहीं करते हैं. पाकिस्तान थर्ड वर्ल्ड का हिस्सा है और इकोनॉमी की रफ्तार धीमी है. पाकिस्तान में कौन सुरक्षित है? चार साल की बच्ची सुरक्षित है क्या? बाहर निकलकर दुनिया देखनी चाहिए.”

हौजिफ़ा नाम के यूजर्स ने कहा, “सिर्फ़ लाहौर में नहीं, बल्कि पूरे पाकिस्तान में लोग खुले माहौल में ज़िंदगी गुजार रहे हैं.”

कौन हैं दीपक पेरवानी?

अभिनेत्री नईमा भट्ट के साथ दीपक पेरवानी

इमेज स्रोत, Deepakperwani/Facebook

पाकिस्तान अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक दीपक पेरवानी नामी फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने, लक्स, इंडस स्टाइल अवॉर्ड जीते हैं.

डॉन को दिए इंटरव्यू में दीपक पेरवानी ने कहा है कि उन्होंने 200 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज में काम किया है.

दीपक पेरवानी ने टीवी ड्रामा शो ‘मेरे पास-पास’ में भी काम किया है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS