Source :- KHABAR INDIATV
Pak एक्ट्रेस को भारतीय फैंस ने भेजी पानी की बोतलें?
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर पयर्टकों को निशाना बनाया और 26 पर्यटकों की जान ले ली। इस हमले के बाद भारत ने एक्शन लेते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और इसके साथ पांच-सूत्रीय कार्य योजना जारी की। भारत के इस फैसले के बाद पानी के लिए भारत पर आश्रित पाकिस्तानियों को लेकर मीम्स का दौर भी शुरू हो गया। इन सबके बीच कुछ भारतीय फैंस को एक पाकिस्तानी हसीना की चिंता सता रही है। ये पाकिस्तानी हसीना हैं हानिया आमिर, जिन्हें उनके कुछ भारतीय फैंस पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजने का फैसला किया। वहीं एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट भी पानी-पानी के कमेंट से भरा हुआ है।
पानी-पानी के कमेंट से भरा हानिया आमिर का अकाउंट
पहलगाम में 26 बेगुनाओं की दर्दनाक हत्या के बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अनपाया और सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हुए। वहीं भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी इससे नहीं बच पाईं। कई यूजर एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर मजाकिया लहजे में कमेंट कर रहे हैं और उनसे ये पूछ रहे हैं कि उन्हें पानी मिला या नहीं, या उन्होंने पानी पीया या नहीं? वहीं कुछ यूजर रैपर बादशाह का नाम लेकर भी हानिया की टांग खींचते दिखे।
हानिया आमिर को भारतीय फैंस ने भेजी पानी की बोतलें?
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हानिया आमिर के फैंस को एक्ट्रेस के लिए पानी की बोतलों से भरा बॉक्स भेजते देखा गया। कुछ लड़के उस कार्टन को पैक करते दिखे, जिसमें पानी की बोतल रखी थीं और उस पर लिखा था, ‘हनिया आमिर के लिए। रावलपिंडी। पंजाब, पाकिस्तान। भारत से।’ हालांकि, बताताया जा रहा है कि हानिया आमिर के फैंस ने ये वीडियो केवल मीम के उद्देश्य से बनाया था। लेकिन, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर निराशा जताई। वहीं, कुछ ने तर्क दिया कि गंभीर स्थिति में मनोरंजन खोजना अच्छी बात नहीं है।
पहलगाम हमले पर हानिया आमिर ने व्यक्त किया था शोक
बता दें, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हानिया आमिर ने निराशा जाहिर की थी। वह उन चुनिंदा पाकिस्तानी कलाकारों में से थीं, जिन्होंने इस हमले को लेकर निराशा जाहिर की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस हमले को लेकर दुख जाहिर किया और लिखा, ‘कहीं भी त्रासदी हो, वह हम सभी के लिए त्रासदी है। मेरा दिल हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष जिंदगियों के साथ है। दर्द में, शोक में और आशा में हम सब एक हैं। जब निर्दोष जीवन खो जाते हैं तो दर्द केवल उनका नहीं होता। वह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी आएं, दर्द एक ही भाषा बोलती है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।’
हानिया आमिर के पोस्ट पर पानी-पानी के कमेंट
हानिया के बॉलीवुड डेब्यू पर लगा ग्रहण
बता दें, पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि हानिया आमिर जल्द बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। उनके पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में नजर आने की चर्चाएं थीं, लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब उनके बॉलीवुड डेब्यू पर ग्रहण लग गया है। कहा जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटा दिया गया है। हालांकि, अब तक ‘सरदार जी 3’ के निर्माताओं की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
SOURCE : KHABAR INDIATV