Source :- NEWS18
Last Updated:May 11, 2025, 07:13 IST
भारत-पाकिस्तान समझौते के कुछ घंटे के बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात में ड्रोन भेजे. पड़ोसी देश के इस धोखे के बीच साल 2004 में आई फिल्म ‘लक्ष्य’ से ओम पुरी का एक वीडियो क…और पढ़ें
फिल्म का वीडियो वायरल हो रहा.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन कर ड्रोन भेजे
- ओम पुरी का ‘लक्ष्य’ फिल्म का वीडियो वायरल
- सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पर गुस्सा फूटा
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के कुछ घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर धोखा दे दिया. पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दिखाई और जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात सहित कई शहरों में ड्रोन अटैक किया. पाकिस्तान ने भारत की पीठ में एक बार फिर छूरा मार दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो साल 2004 की एक फिल्म लक्ष्य का है.
भारत पाकिस्तान पर युद्ध पर बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा और ओम पुरी थे. मल्टीस्टारर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म से वायरल हो रहा वीडियो भारत-पाकिस्तान युद्ध से जुड़े एक डायलॉग पर है. फिल्म के इस क्लिप में पाकिस्तान की हरकत और उसकी फितरत पर तंज कसा गया है.
वायरल हो रहा ‘लक्ष्य’ का वीडियो
वीडियो में ओम पुरी, ऋतिक को युद्ध का पाठ पढ़ाते हुए दिख रहे हैं, जिसमें वह कहते हैं कि अगर पाकिस्तान हारता है, तो वह फिर से हमला करने की कोशिश करता है. ओम पुरी फिल्म में मेजर प्रीतम सिंह का किरदार निभा रहे थे. वह कहते हैं, ‘मुझे उन लोगों का तजुर्बा है, पाकिस्तानी हारे तो पलट के एक बार फिर आता है… अगर जीत जाओ तो तुरंत लापरवाह नहीं हो जाना. मेरी बात याद रखना’. ऋतिक ने करण शेरगिल का किरदार निभाया था.
Ceasefire is fine but never forget Om Puri’s words 🙏 pic.twitter.com/3mcb22TA94
— Shekhar Dutt (@DuttShekhar) May 10, 2025
सोशल मीडिया यूजर्स का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा
अब इंडिया-पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के दौरान फिल्म से ओम पुरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया य़ूजर्स इस क्लिप को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ओम पूरी बिलकुल सही थे. पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वहीं, एक यूजर ने इसको शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान नाग है’.
बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों का सफाया कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया जिसके बाद से सीमा पर लगातार टेंशन है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18