Source :- LIVE HINDUSTAN
भारत से पाकिस्तान को करारा जवाब मिलने के बाद भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपना राग अलाप रहे हैं। शुक्रवार को पाकिस्तान में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रह-रहकर भारत को गीदड़भभकी देने में लगे हुए हैं। शुक्रवार को शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कहा है कि पाकिस्तान जरूरत पड़ने पर भारत को जवाब जरूर देगा। पाक पीएम ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण राष्ट्र है लेकिन उसे अपने बचाव में जवाब देने का पूरा अधिकार है। बता दें पाकिस्तान में शुक्रवार को यौम-ए-तशक्कुर नाम का एक आयोजन किया गया जिसके तहत पाक की सेना को शुक्रिया कहा गया है।
इस मौके पर इस्लामाबाद में सेना के सम्मान में 31 तोपों की सलामी दी गई। वहीं अलग-अलग प्रांत में भी सेना को 21 तोपों की सलामी दी गई। सेना के लिए प्रार्थना और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए देश भर में रैलियां भी आयोजित की गई थीं। इसके बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में पीएम आवास पर देश का झंडा फहराया।
बता दें कि 4 दिनों तक युद्ध जैसे हालातों के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस संघर्षविराम समझौते के बाद दूसरी बार ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाया गया है। इस दौरान शहबाज शरीफ एक बार फिर भारत पर टिप्पणी करते सुने गए। शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है लेकिन वह अपने बचाव में उचित जवाब देने का अधिकार रखता है।” शहबाज शरीफ फौज के तारीफों के पुल बांधते भी नजर आए। उन्होंने कहा है कि देश की सेना ने इतिहास में एक “स्वर्णिम अध्याय” लिखा है।
इस बीच शहबाज शरीफ ने हाल ही में भारतीय हमलों में मारे गए स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ के घर का भी दौरा किया है। उनके साथ रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार भी मौजूद थे। बाद में हमलों में घायल हुए सैनिकों और नागरिकों का हाल चाल पूछने वह रावलपिंडी में एक अस्पताल भी पहुंचे थे।
इससे पहले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से किए गए कायराना हमलों का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई एयर बेस को तबाह कर दिया। वहीं भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह देश के नाम संबोधन में इसकी पुष्टि की थी अपने देश को तबाह होता देख पाकिस्तान दुनिया के कई देशों के लॉस युद्धविराम के लिए गुहार लगाने पहुंच गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच DGMO स्तर पर हुई बातचीत के बाद संघर्षविराम पर सहमति बनी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN