Source :- NEWS18
Last Updated:May 13, 2025, 22:40 IST
जगजीत सिंह, गजल सम्राट ने संगीत की शिक्षा उस्ताद जमाल खान और पंडित छगनलाल से ली थी.अपनी गायकी से दुनियाभर में शोहरत कमाने वाले जगजीत सिंह ने एक बार कहा था कि पाकिस्तान का अपना कोई संगीत नहीं है. उनका ये जम्मू-क…और पढ़ें
दिल जीत रहा जगजीत का ये वीडियो
हाइलाइट्स
- जगजीत सिंह का वीडियो पाकिस्तानी संगीत पर सवाल उठाता है.
- जगजीत सिंह ने भारतीय संगीत की ताकत को समझाया.
- वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर पूरे देश में आक्रोश है कि किस तरह उन्हें करारा जवाब दिया जाए. इसी बीच गजल सम्राज जगजीत सिंह का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पाकिस्तान के संगीत पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं.
महान भारतीय गजल गायक जगजीत सिंह का एक थ्रोबैक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में फैंस उन्हें भारतीय संगीत के बारे में उनके दिए गए जवाब को लेकर उनेहं ‘सच्चा देशभक्त’ बता रहे हैं. संगीत की दुनिया के भगवान कहे जाने जाने वाले दिवंगत आइकन को दक्षिण एशियाई संगीत की उत्पत्ति पर उनके बेबाक नजरिए की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिर से उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.
उनके में गाना बजाना ठीक नहीं समझते
वायरल हो रही इस वीडियो में जगजीत सिंह भारतीय और पाकिस्तानी संगीत के बीच अंतर के बारे में बता रहे हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. उनसे पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान की गायकी में क्या अंतर है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान की एक ही गायकी है, वहां सब गाने यहीं से गए हैं. उनकी अपनी कोई गायकी नहीं है. पाकिस्तान का कोई.संगीत नहीं है. वो सिर्फ भारत का संगीत है. जो संगीत कला है, उसकी शुरुआत भारत से हुई है. देवताओं की ये रचना की हुई है, मुसलमान तो इस्लाम में गाने बजाने को ठीक ही नहीं समझते हैं. तो संगीत उनका कहां से हो जाएगा? वो जो बंदिशें गाते हैं, वही राग है सब.’
वायरल हो रहा संगीत सरताज का पोस्ट
सोशल मीडिया पर उनके बयान का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. उनके इस वीडियो को लोग सपोर्ट कर रहे हैं.इस वीडियो पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने लिखा, ‘तो वह सिर्फ एक महान गायक ही नहीं बल्कि एक महान इंसान भी थे. दूसरे ने लिखा, ‘सच्चा देशभक्त. तीसरे ने लिखा, ‘जगजीत सिंह को सलाम’, जबकि दूसरे ने कहा, टलीजेंड को सलाम!.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच यह वीडियो फिर से सामने आया है. वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18