Source :- Khabar Indiatv
आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जालंधर के आदमपुर एयरबेस में पहुंचकर पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया है। दुश्मन देश पाकिस्तान जितना बेशर्म है, उतना ही बड़ा वह झूठा भी है। इसकी पोल भारतीय सेना ने पहले ही खोल दी है। वहीं, अब पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान के 5 बड़े झूठे दावों को बेनकाब किया है।
पहला झूठ-
पाकिस्तान ने झूठा दावा करते हुए कहा था कि उनके हवाई हमले में आदमपुर एयरबेस के रनवे को नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान के इसी झूठे दावे की पोल पीएम मोदी ने जालंधर के आदमपुर में स्थित एयरबेस में पहुंचकर खोल दी। मंगलवार को पीएम मोदी हवाई मार्ग से भारतीय वायुसेना के विमान से आदमपुर एयरबेस में उतरे। इससे दुश्मन देश को साफ संदेश गया कि यह एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है। इस दौरान पीएम मोदी यहां वीर सैनिकों से मिले और उन्हें पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए बधाई भी दी।
आदमपुर के रनवे पर उतरा सेना का विमान, पैदल चलते हुए पीएम मोदी
दूसरा झूठ-
पाकिस्तान ने झूठा दावा किया कि आदमपुर एयरबेस में भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आदमपुर के एयरबेस में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के सामने खड़े नजर आए। इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि S-400 सुरक्षित और सीना ताने खड़ा है। मालूम हो कि एस-400 मिसाइल प्रणाली एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है। यह विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल जैसे विभिन्न हवाई हमलों को रोकने और नष्ट करने में सक्षम है।
एस-400 के साथ पीएम मोदी
तीसरा झूठ-
पाकिस्तान ने झूठा दावा करते हुए आदमपुर एयरबेस की कथित क्षतिग्रस्त सैटेलाइट तस्वीरें साझा कीं थी। उसका दावा था कि यहां अब कोई विमान नहीं उतर सकता है।
पाकिस्तान का ये झूठा दावा तभी बेनकाब हो गया, जब आदमपुर के रनवे पर पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के विमान से उतरे। इस दौरान पीएम मोदी ने कई एयरफोर्स के सैनिकों के साथ मुलाकात की।
आदमपुर एयरबेस में उतरा वायु सेना का विमान
चौथा झूठ-
पाकिस्तान ने झूठा दावा करते हुए कि आदमपुर एयरबेस में बड़ी संख्या में उनके सैनिक मारे गए हैं।
पाकिस्तान का ये दावा पूरी तरह झूठा है। आदमपुर एयरबेस में पाकिस्तान किसी तरह का हवाई हमला कर ही नहीं पाया है। पाकिस्तान के हमलों को यहां के एयर डिफेंस सिस्टम ने पहले ही मार गिराया है। आदमपुर एयरबेस में तैनात किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पीएम मोदी ने सभी सैनिकों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाने के साथ बधाई भी दी है।
आदमपुर एयरबेस में जवानों के साथ पीएम मोदी की ग्रुप फोटो
पांचवां झूठ-
पाकिस्तान ने झूठा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के विमान को क्षति पहुंचाई है।
पाकिस्तान का ये दावा भी पूरी तरह झूठा है। आदमपुर एयरबेस में आज पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय लड़ाकू विमानों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है। इसमें पीएम मोदी के पीछे IAF का मिग-21 लड़ाकू विमान सीना ताने खड़ा है।
पीएम मोदी और पीछे खड़ा मिग-21 लड़ाकू विमान
ये है आज का नया भारत
पीएम मोदी के आज आदमपुर एयरबेस दौरे से दुश्मन देश पाकिस्तान को एक बार फिर नींद नहीं आने वाली है। भारतीय सेना के पराक्रम ने दिखा दिया कि भारत किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने आज आदमपुर एयरबेस से कहा कि ये आज का नया भारत है, दुश्मन को उनके घर में घुसकर मारता है।
पाकिस्तान ने आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त
बता दें कि पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए थे। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को भी भारत ने तबाह कर दिया। पाकिस्तान के कई आतंकी मारे गए हैं। इसके बाद से पाकिस्तान सदमे में है।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS