Source :- Khabar Indiatv
पीएम मोदी से मिले रक्षा सचिव।
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस बीच आज पीएम मोदी और रक्षा सचिव राजेश कुमार के बीच बैठक शुरू हो गई है। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बैठक चली। दोनों के बीच सुरक्षा और रक्षा तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की।
उमर अब्दुल्ला से भी हुई मुलाकात
वहीं पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक बैठक चली थी। इस बैठक में आतंकवाद को खत्म करने को लेकर अहम चर्चा हुई है। बता दें कि पहलगाम घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से जम्मू कश्मीर का पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव की स्थिति बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने एक के बाद एक कई एक्शन लिए हैं, जिसके बाद से पाकिस्तान खौफ में है। एक तरफ पाकिस्तान के नेता आरोप लगा रहे हैं कि भारत उनपर हमला करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना खुद ही लगातार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी LoC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। पाकिस्तान की तरफ से बीते 11 दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
यह भी पढ़ें-
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS