Source :- BBC INDIA

बिलावल भुट्टो

इमेज स्रोत, Getty Images

10 मिनट पहले

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा है कि सिंधु जल संधि का निलंबन ‘पाकिस्तान के लिए सज़ा नहीं बल्कि मानवता के ख़िलाफ़ अपराध’ है.

मंगलवार को नेशनल असेंबली में पहलगाम हमले के संबंध में भारत द्वारा उठाए गए क़दमों के बारे में बोलते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत ने हमले के तुरंत पाकिस्तान पर आरोप लगाना शुरू कर दिया, सीमाएं बंद कर दीं और परिणाम भुगतने की धमकी दी.

सिंधु जल संधि के निलंबन के बारे में बिलावल भुट्टो ने कहा, “सिंधु नदी न केवल हमारी भूमि से होकर बल्कि हमारी नसों से भी होकर बहती है. अब भारत ने इस नदी को रोकने की धमकी दी है.”

उन्होंने कहा, “यह पानी का राजनीतिकरण है, यह प्रकृति के ख़िलाफ़ अपराध है, यह कितना पागलपन है कि आप लाखों लोगों के भोजन और आजीविका को ख़तरे में डाल रहे हैं, वह भी उस अपराध के लिए जो आपकी अपनी सीमाओं के भीतर हुआ है.”

बिलावल भुट्टो ने कहा, “यह नदी भारतीय आदेशों से बंधी नहीं है, बल्कि यह प्रकृति से बंधी है. यह शांति का अग्रदूत है. यह पूरी मानवता की है जो इससे लाभान्वित होती है.”

बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात नहीं कर रहा है, बल्कि वह स्वयं आतंकवाद का शिकार है.

उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तानी जनता और दुनिया को बताना चाहता हूं कि इस अपराध (पहलगाम हमला) में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है.”

भारत के कदम

भारत पर ग़ैरज़िम्मेदाराना व्यवहार का आरोप

पहलगाम हमला

इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

पाकिस्तान के उठाए कदम

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ग़ैरज़िम्मेदाराना व्यवहार कर रही है और पाकिस्तानी राष्ट्र ने डर में जीना नहीं सीखा है.

बिलावल भुट्टो ने कहा, “किसी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि सहिष्णुता हमारी कमजोरी है. पाकिस्तानी सशस्त्र बल हमेशा सतर्क, दृढ़ और तैयार रहते हैं. हमारा आसमान सुरक्षित है, हमारी सीमाएं मजबूत हैं और हमारा देश कराची से खैबर और लाहौर से लरकाना तक एकजुट है.”

बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान इस नदी की रक्षा न केवल अपने लिए करेगा, बल्कि उस सभ्यता की याद में भी करेगा जो इस कटुता से कहीं अधिक पुरानी है. इस नदी को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना हमारे साझे अतीत के साथ विश्वासघात है. आप नदी का रुख मोड़ सकते हैं, लेकिन हमारी इच्छाशक्ति को नहीं सुखा सकते. सिंधु नदी में बहने वाली हर बूंद में हमारे किसानों का साहस, हमारे मजदूरों का पसीना और अल्लाह की कृपा है.

उन्होंने कहा, “हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि नदियों के साथ क्या बहता है. सिंधु नदी सिर्फ एक नदी नहीं है, यह हमारी सभ्यता का उद्गम स्थल है. मोहनजोदड़ो और हड़प्पा, दिल्ली के उदय, साम्राज्यों की स्थापना और सीमा रेखाएं खींचे जाने से पहले से अस्तित्व में थे.”

उन्होंने कहा, “दोनों देशों के लोग सिंधु घाटी सभ्यता से ताल्लुक रखते हैं. मानव विकास की पहली झलक यहीं मिलती है. इस सभ्यता ने शहरी नियोजन, सिंचाई, कृषि, व्यापार और संचार को जन्म दिया. यह सभ्यता बांटती नहीं, जोड़ती है.”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बाहरी समर्थन वाले, वैचारिक और अत्यंत क्रूर आतंकवाद से प्रभावित है, हमने अपने सैन्य कर्मियों और स्कूली बच्चों को दफना दिया है, हम खुले घावों के साथ अकेले खड़े हैं और दुनिया हमें भूल चुकी है.

पीपीपी अध्यक्ष ने कहा, “पाकिस्तान और भारत को क्षेत्र को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, वरना हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इस अभिशाप से पीड़ित होंगी.

सूचना मंत्री ने भी भारत को घेरा

पहलगाम हमला

इमेज स्रोत, ANI

संघीय सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा, “जब 1965 का युद्ध हुआ था, तो विपक्षी नेता के दादा जनरल अयूब खान ने कहा था कि दुश्मन को यह नहीं पता कि उसने किस देश को चुनौती दी है. आज मैं किसी नेता को बुरा या अपने नेता को अच्छा नहीं कहूंगा. आज केवल पाकिस्तान पर चर्चा होगी. मैं नहीं चाहता कि भारतीय मीडिया को इस सदन से वे क्लिप मिलें जिनमें वे हमें लड़ते हुए दिखाते हैं.”

अताउल्लाह तरार ने कहा, “इमरान ख़ान किसी भी अन्य राजनीतिक नेता की तरह ही अच्छे हैं. हम बाद में आपस में लड़ेंगे. यह एक आवाज बनने का समय है. दुश्मन चालाक और दुर्भावना से ग्रसित है. उन्होंने पहलगाम जैसी जगह पर झूठा अभियान चुना, जो पाकिस्तानी सीमा से सौ किलोमीटर दूर है.”

संघीय सूचना मंत्री ने कहा कि पहलगाम घटना के 10 मिनट बाद दर्ज मामले में कहा गया है कि यह हमला सीमा पार बैठे आकाओं के इशारे पर किया गया था, जबकि पुलिस डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची थी.

अताउल्लाह तरार ने राहत इंदौरी का शेयर पढ़ते हुए पूछा, “क्या सीमा पर तनाव है?” उन्होंने भारतीय राज्य बिहार में होने वाले चुनावों का भी जिक्र किया.

पीएम शहबाज़ शरीफ़ आईएसआई मुख्यालय गए

सलाल बांध

इस बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने मंगलवार को इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के मुख्यालय का दौरा किया.

प्रधानमंत्री शरीफ़ के साथ उपप्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख भी थे.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यात्रा के दौरान वर्तमान सुरक्षा माहौल पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें पाकिस्तान की पूर्वी सीमा पर भारत के बढ़ते आक्रामक और उत्तेजक रुख के मद्देनजर पारंपरिक ख़तरों से निपटने की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया.

बयान के अनुसार, “नेतृत्व को क्षेत्रीय सुरक्षा घटनाक्रमों और बढ़ते खतरे की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई.”

भारत ने उठाया था कदम

पहलगाम हमला

इमेज स्रोत, Getty Images

पहलगाम हमले के बाद 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई थी.

इस बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए थे, जिसमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का फ़ैसला किया गया है

भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित रखने का फ़ैसला किया था. ये फ़ैसला तब तक लागू रहेगा जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय ढंग से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS