Source :- NEWS18
नई दिल्ली. अनीस बज्मी बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर हैं. ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस ने हिंदी सिनेमा में उनके कद को और ऊंचा कर दिया. अनीस बज्मी ‘वेलकम’, ‘सिंह इज किंग’, ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. अब वह मराठी सिनेमा में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अनीस बज्मी अपनी पहली मराठी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘जरन’.
अनीस बज्मी की फिल्म में अमृता सुभाष और अनीता दाते के साथ किशोर कदम, ज्योति मालशे, विक्रम गायकवाड़, राजन भिसे, अवनी जोशी और सीमा देशमुख जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘जरन’ की कहानी पर नजर डालें तो यह पुराने समय में फैले अंधविश्वासों, मनोवैज्ञानिक संघर्षों और एक परिवार के भीतर भावनात्मक उतार-चढ़ाव को बयां करती है.
मराठी सिनेमा का शानदार काम देखा
अनीस बज्मी ने कहा, ‘मैं छोटी उम्र में मुंबई आया था और इस राज्य ने मेरे जीवन, करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पिछले कुछ सालों में मैंने मराठी सिनेमा के शानदार काम पर गौर किया और पाया कि वहां असाधारण गुणवत्ता है. मराठी सिनेमा का कंटेंट हों या प्रतिभाशाली कलाकार, सभी कमाल हैं.’
कहानी से इम्प्रेस हुए अनीस बज्मी
उन्होंने आगे बताया कि जब उन्हें ‘जरन’ मिली, तो वह तुरंत इसकी मजबूत कहानी और निर्देशक के काम को देख इंप्रेस हो गए थे. मराठी कलाकारों के साथ काम करने के बाद सिनेमा का समर्थन और प्रचार करना एक जिम्मेदारी की तरह है, जिसे वो दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं. अनीस बज्मी ने कहा, ‘जब मैं भारत से बाहर शूटिंग करता हूं, तो मुझे महाराष्ट्र, मेरी कर्मभूमि, मेरा घर याद आता है. यहां एक खास तरह की एनर्जी, एक लय है, जो मेरे काम को और भी सकारात्मकता देती है.’
अंधविश्वासों को उजागर करती है फिल्म
फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश गुप्ते ने किया है और अनीस बज्मी प्रोडक्शंस ने ए एंड एन सिनेमा एलएलपी के सहयोग से प्रस्तुत किया है. फिल्म के बारे में ऋषिकेश गुप्ते ने कहा, ‘जरन की यात्रा शानदार रही है. मनोरंजक अंदाज में यह मानव जीवन पर जादू-टोना जैसे अंधविश्वासों के प्रभाव को उजागर करती है. यह सिर्फ एक डरावनी कहानी नहीं है, यह अंधविश्वासों और उनके भयावह परिणामों को दिखाती है.’
इस दिन रिलीज होगी मराठी फिल्म जरन
प्रोड्यूसर अमोल भगत ने कहा, ‘फिल्म की पहली झलक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. हमारा लक्ष्य फिल्म की गहरी कहानी के साथ दर्शकों को और अधिक बांधे रखना है. अमृता सुभाष, अनीता दाते और टीम का काम शानदार है.’ यह फिल्म 6 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
SOURCE : NEWS18