Source :- KHABAR INDIATV
विक्की कौशल
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर विक्की कौशल को फिल्मी सितारों समेत तमाम फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। कभी चॉल में अपनी जिंदगी के दिन गुजारने वाले विक्की कौशल आज बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो बन गए हैं। इतना ही नहीं इस साल अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड भी विक्की कौशल के ही नाम है। विक्की कौशल के पिता भी बॉलीवुड में एक स्टंट मास्टर हैं। इसके बाद भी विक्की कौशल ने अपनी मेहनत की दम पर फिल्मी दुनिया में न केवल जगह बनाई बल्कि एक सुपरहिट हीरो के तौर पर भी खुद को साबित किया।
मसान में दिखाई ऐसी एक्टिंग कि लोग हो गए दीवाने
बता दें कि विक्की कौशल ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर में विक्की ने फिल्मी बारीकियां सीखीं और फिल्म एक्टिंग की दुनिया में कूद पड़े। साल 2015 में आई फिल्म मसान में विक्की कौशल की एक्टिंग देख लोग उनके दीवाने हो गए। इसी फिल्म से बॉलीवुड को एक बेहतरीन एक्टर मिलने के संकेत मिले थे। इस फिल्म में विक्की ने कमाल की एक्टिंग की और खूब तारीफें बटोरीं। इसके बाद शुरू हुआ विक्की कौशल का ये सफर लगातार जारी रहा। साल 2016 में आई फिल्म ‘रमन राघव’ में भी विक्की कौशल ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल निभाया और कमाल का काम किया। इस फिल्म के लिए भी विक्की को खूब तारीफें मिली। इसके बाद विक्की ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार हिट फिल्में दीं हैं। आलिया भट्ट के साथ फिल्म राजी में विक्की कौशल ने भले ही छोटा किरदार निभाया लेकिन अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी। साल 2018 में आई फिल्म ‘संजू’ में भी विक्की कौशल ने कमाल का किरदार निभाया।
2019 में बने सुपरहिट हीरो
इसके बाद साल 2019 में विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में अपनी एक्टिंग का ऐसा दम दिखाया कि लोग उनके दीवाने हो गए। विक्की की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और अवॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी। इस फिल्म ने विक्की को बॉलीवुड का सुपरहिट हीरो बना दिया। इसके बाद अब तक विक्की कई फिल्में कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस साल की बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म भी विक्की कौशल के ही नाम है। विक्की की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। अब जल्द ही विक्की कई अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
कैटरीना कैफ से रचाई शादी
बता दें कि विक्की कौशल ने साल 2021 में बॉलीवुड की सुपरस्टार हीरोइन कैटरीना कैफ से ही शादी रचाई थी। दोनों शादी से पहले कुछ साल तक डेट करते रहे और दोनों को जब प्यार हो गया तो दोनों ने शादी रचा ली। अब शादी के बाद दोनों अक्सर ही साथ में नजर आते रहते हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को भी खूब प्यार मिलता है और बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV