Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 21, 2025, 04:01 IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियां देखी हैं, लेकिन दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला की लव स्टोरी जितनी मार्मिक और दुखद कुछ ही हैं. उनका तूफानी रोमांस, सीक्रेट वेडिंग और एक उभरते सितारे का अचानक चले जाना …और पढ़ें

पहली नजर में प्यार: दिव्या की मुलाकात गोविंदा के साथ ‘शोला और शबनम’ फिल्माने के दौरान निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हुई थी. साजिद, अभिनेता गोविंदा से मिलने सेट पर आए थे, लेकिन उनकी नजर दिव्या पर पड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद के लिए यह पहली नजर का प्यार था. समय के साथ उनकी दोस्ती मजबूत होती गई और जल्द ही प्यार में बदल गई.

Divya bharti-2025-05-5e8b3c5e7d480b65512b4cbefc8179ea

और 10 मई 1992 को एक निजी समारोह में उनकी शादी हुई. उस समय दिव्या की उम्र सिर्फ 18 साल थी. लेकिन अपने जीवन में इस बड़े कदम के बावजूद, उन्होंने शादी को छुपाने का फैसला किया, खासकर अपने पिता ओम प्रकाश भारती से लेकिन अभिनेत्री की मां को इस बारे में पता था. अभिनेत्री ने मुस्लिम फिल्म मेकर से शादी करने के लिए हिंदू को छोड़ इंस्लाम धर्म भी कबूला था और अपना नाम Sanah रखा था. अभिनेत्री के पिता पंजाबी और मां महाराष्ट्रियन थे.

Divya bharti Secret wedding-2025-05-79565268d8d20ced4344fa2af47627d3

बॉलीवुड हंगामा को दिए गए पिछले इंटरव्यू में दिव्या की मां मीता भारती ने बताया कि कैसे उनकी बेटी ने महीनों तक अपनी शादी को छुपाए रखा था. साजिद गोविंदा से मिलने शोला और शबनम के सेट पर आया करते थे और दिव्या से उनका परिचय हुआ. उसी दिन, उसने मुझसे पूछा, ‘मां, आप साजिद के बारे में क्या सोचती हैं?’ मैंने कहा कि मुझे वो अच्छा लगता है. कुछ दिनों के बाद, उसने मुझसे पूछा कि क्या वो साजिद से शादी कर सकती है. मैंने उससे कहा कि उसे अपने पिता से पूछना चाहिए. और उसके पिता इसके खिलाफ थे.’

Divya bharti Secret wedding (1)-2025-05-7286a3e3c379246b0a1d197593f92070

साजिद को लेकर दिव्या भारती के पिता के अपने विचार थे, और उन्होंने इस विचार का विरोध किया. जब दिव्या 18 साल की हुई, तो एक दिन दिव्या ने अपनी मां को फोन करके बताया कि वो उसी दिन साजिद से शादी कर रही है, और चाहती है कि वो गवाहों में से एक के रूप में साइन करें. लेकिन अभिनेत्री की मां ने उससे कहा कि जब तक वो अपने पिता को इसके बारे में नहीं बताती, तब तक वो नहीं आ पाएंगी.’ अपनी मां की चेतावनी के बावजूद, दिव्या ने शादी कर ली. लेकिन साजिद के साथ रहने के बजाय, वो अपने माता-पिता के साथ रहती रही, कभी-कभार अपने पति से मिलती रहीं. उसके पिता को उसकी सीक्रेट वेडिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

Divya bharti wedding-2025-05-01f2f679936b2c59669051dc10f861a1

बड़ा खुलासा कुछ महीने बाद: दिवाली के त्यौहार के दौरान, साजिद, दिव्या के परिवार के घर गया और उसके पिता को सच्चाई बताई. उनकी मां ने आगे कहा, ‘कुछ महीनों बाद दिवाली के दौरान साजिद हमसे मिलने आया. उसके पिता और साजिद बात कर रहे थे जब साजिद ने उन्हें बताया कि उसने और दिव्या ने शादी कर ली है. उसके पिता ने एक शब्द भी नहीं कहा. वो चुप रहे.’

Divya bharti age-2025-05-85dff81c4e085f754a678bcd78c99937

दिव्या की मां आगे बताती हैं, ‘साजिद के जाने के बाद उन्होंने (दिव्या के पिता) मुझसे पूछा कि मैंने उन्हें क्यों नहीं बताया. मैंने कहा कि मैंने दिव्या से कहा था कि वो खुद उन्हें बताए. फिर उन्होंने दो दिनों तक कुछ नहीं कहा. तीसरे दिन उन्होंने मुझसे कहा, ‘चलो साजिद को घर बुलाते हैं. मैं उससे बात करना चाहता हूं. चूंकि उन्होंने शादी कर ली है, हमें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए.’

Divya bharti wedding (3)-2025-05-9f30f626731b8054935ff2c52b359aa3

पहले तो परेशान होने के बावजूद दिव्या के पिता ने आखिरकार उनकी शादी को स्वीकार कर लिया. दुख की बात है कि इस कपल को हैप्पी मोमेंट्स को लंबे वक्त तक जीने का मौका नहीं मिला. दोनों की शादी के एक साल से भी कम समय बाद, 5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती अपने अपार्टमेंट की बालकनी से गिरकर जान दे दी थी और तब वो सिर्फ 19 साल की थीं.

Divya bharti wedding (2)-2025-05-3dbe2504babc17ad37da89fea9c6e375

भले ही उनका साथ बहुत कम समय का था, लेकिन साजिद दिव्या के परिवार के करीब रहे, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने दिव्या के माता-पिता को शादी के बाद से ही अपने माता-पिता की तरह माना. उनके जाने के बाद भी, उन्होंने उनकी देखभाल करना जारी रखा और एक बेटे की सभी जिम्मेदारियां निभाईं. दिव्या के माता-पिता, ओम प्रकाश भारती और मीता भारती, साजिद के जीवन का हिस्सा बने रहे. दिव्या के चले जाने के कई साल बाद भी वे उनके साथ रहे और उनकी देखभाल की. ​​2000 में, साजिद ने पत्रकार वर्दा खान से शादी की.

homeentertainment

पिता से छुपकर मुस्लिम निर्माता से शादी, कबूल इस्लाम और बदला नाम, फिर मौत

SOURCE : NEWS18