Source :- LIVE HINDUSTAN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख शामिल हुए। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर एक भारतीय ड्रोन गिराने का दावा किया है। इसके अलावा, पहलगाम…

स्वागत है DW हिंदी के लाइव ब्लॉग में, जहां दिनभर की तमाम खबरें और ताजा अपडेट एक साथ उपलब्ध हैं.आपको बस करना इतना है कि हमारे साथ बने रहना है, क्योंकि हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं.- पाकिस्तान ने किया भारतीय ड्रोन गिराने का दावा – स्पेन में घंटों लंबा ब्लैकआउट, अस्त-व्यस्त हुई जिंदगी- कनाडा आम चुनाव में लिबरल पार्टी की जीतपीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख हुए शामिलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान शामिल हुए.इनके अलावा, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए.बैठक में किन बिंदुओं पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.लेकिन जानकार इसे पहलगाम हमले से जोड़कर देख रहे हैं.मंगलवार को गृह मंत्रालय में भी एक उच्च स्तरीय बैठक हुई.इसमें गृह सचिव गोविंद मोहन के साथ सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक शामिल हुए.सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया.बुधवार का दिन भी बैठकों के लिहाज से अहम होने वाला है.द हिंदू के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी.पहलगाम हमले के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी.वहीं, एनडीटीवी ने जानकारी दी है कि बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) और कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (सीसीपीए) की भी मीटिंग होगी.एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 500 रन बनाने वालीं महिला क्रिकेटर बनीं प्रतिका रावलभारतीय क्रिकेटर प्रतिका रावल का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है.वह अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 500 रन बनाने वालीं महिला क्रिकेटर बन गई हैं.24 साल की प्रतिका ने आठ पारियों में यह मुकाम हासिल किया.उन्होंने इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1997 में नौ पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.महिला और पुरुष दोनों श्रेणियों को मिला दिया जाए तो वह सबसे तेज 500 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आती हैं.वह सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान से पीछे हैं, जिन्होंने सात पारियों में 500 रनों का आंकड़ा पार किया था.रावल अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में 81.71 के बेहतरीन औसत के साथ 572 बना चुकी हैं.इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं.उन्हें तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच और एक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का सम्मान मिल चुका है.उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है.आईपीएल में शतक लगाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को दस लाख रुपये इनामबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 साल की उम्र में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को दस लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.वैभव इंडियन प्रीमियम लीग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं.उन्होंने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया था.वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.उन्होंने 101 रन में 94 रन चौकों-छक्कों की मदद से बनाए थे.हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वैभव बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं.उनका जन्म 27 मार्च, 2011 को हुआ था.वह नौ साल की उम्र से क्रिकेट खेलना सीख रहे हैं.इसके लिए वह हर दूसरे दिन समस्तीपुर से पटना जाया करते थे.उनके पिता ने वैभव को क्रिकेट खिलाने के लिए अपना खेत बेच दिया था.वैभव ने 12 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं.पिछले साल हुए अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने 44 के औसत से 176 रन बनाए थे.इसके बाद, नवंबर में हुई आईपीएल नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था.वैभव आईपीएल की किसी टीम में शामिल होने वाले सबसे युवा प्लेयर थे.उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर धमाकेदार शुरुआत की थी.

राजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, पहलगाम हमले से जुड़ी जानकारी डाली गईराजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट मंगलवार को हैक हो गई.इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, हैकरों ने वेबसाइट पर पहलगाम हमले से जुड़ी आपत्तिजनक जानकारी डाली.हैकरों ने वेबसाइट के मुख्य पेज पर एक संदेश डालकर, पाकिस्तान द्वारा 2019 में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान के पकड़े जाने को लेकर भारत सरकार का मजाक बनाया.राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विभाग ने तुरंत इस घटना का संज्ञान लिया और आईटी विंग ने काम शुरू कर दिया है.उन्होंने कहा कि वेबसाइट को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है और बहाली का काम किया जा रहा है.इसके अलावा, पाकिस्तान के आईओके हैकर नाम के एक समूह ने भी भारतीय सेना को निशाना बनाते हुए साइबर हमला करने का दावा किया, जिसे सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया.इंडिया टुडे वेबसाइट ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.खबर के मुताबिक, हैकिंग ग्रुप ने कई सार्वजनिक वेबसाइट्स में सेंध लगाने की कोशिश की.इनमें श्रीनगर और रानीखेत के आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट, सेना कल्याण आवास संगठन का डेटाबेस और वायुसेना का प्लेसमेंट पोर्टल शामिल हैं.हालांकि, सेना के साइबर सुरक्षा ढांचे ने इन सभी प्रयासों को विफल कर दिया.कोर्ट ने दिया बिल्डर और बैंकों के “अपवित्र” गठजोड़ की जांच का आदेशसुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रियल एस्टेट डेवलपर्स और बैंकों के बीच के कथित “अपवित्र” गठजोड़ की जांच करने का निर्देश दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को प्रारंभिक सात मामलों की जांच शुरू करने का निर्देश दिया है.इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, कोर्ट मंगलवार को कुछ याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था जिनमें आरोप लगाया गया था कि दिल्ली में रियल एस्टेट कंपनियों और बैंकों ने घर खदीदारों को संकट में डाल दिया है क्योंकि हाउसिंग प्रोजेक्ट पूरे नहीं हो रहे हैं और उन पर ईएमआई देने के लिए दवाब डाला जा रहा है.सीबीआई की पहली जांच सुपरटेक पर फोकस करेगी.सुपरटेक एक बड़ा रियल एस्टेट ग्रुप है और कई उल्लंघनों के चलते पहले से ही जांच के घेरे में है.दूसरी जांच में दिल्ली से बाहर के इलाकों में दूसरे बिल्डरों द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को कवर किया जाएगा.इनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे, गुरुग्राम और गाजियाबाद में बन रही परियोजनाएं शामिल हैं.कोर्ट ने स्थिति को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह एक स्वतंत्र जांच के जरिए सच को बाहर लाने का समय है.खबर के मुताबिक, कोर्ट का यह आदेश सीबीआई के सुझाव के बाद आया है.सीबीआई ने प्रस्ताव दिया था कि बिल्डरों और वित्तीय संस्थानों की नीयत और कार्यप्रणाली को समझने के लिए प्रारंभिक जांच जरूरी है.जर्मनी में सिनेगॉग पर हमले की साजिश में 19 वर्षीय युवक गिरफ्तारपूर्वी जर्मनी के हाले शहर में एक यहूदी प्रार्थना स्थल (सिनेगॉग) पर हमला करने की योजना बनाने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है.जर्मन अभियोजन पक्ष के अनुसार, युवक को 14 फरवरी को स्विट्जरलैंड में गिरफ्तार किया गया.उस पर टेलीग्राम चैट ग्रुप में कई बार हमले की बात कहने और फरवरी में एक लंबी बंदूक हासिल करने का आरोप है.अधिकारियों का मानना है कि आरोपी की सोच दक्षिणपंथी चरमपंथ से प्रेरित थी, जिसका प्रभाव हाल के सालों में काफी बढ़ा है.हाले जिला अदालत ने अभियोजन पक्ष की अपील पर युवक के खिलाफ “राज्य की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गंभीर हिंसा की तैयारी” और “अवैध हथियार रखने” के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया.हालांकि, अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी ने इस बात से इनकार किया है कि वह हमला करने को लेकर गंभीर था.गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक बंदूक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए, जिनकी जांच जारी है.उसे 22 अप्रैल को जर्मन अधिकारियों को सौंप दिया गया था.भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने मार्क कार्नी को दी जीत की बधाईभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को चुनाव जीतने पर बधाई दी है.मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को और लिबरल पार्टी को उनकी जीत पर बधाई.भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के राज के प्रति प्रतिबद्धता और जीवंत जन-जन संपर्कों से जुड़े हैं”प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “मैं आपके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं ताकि हमारी साझेदारी को और मजबूत किया जा सके और हमारे लोगों के लिए नए अवसर खोले जा सकें”कनाडा में सोमवार, 28 अप्रैल को आए चुनाव नतीजों में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने सत्ता बरकरार रखी, हालांकि वह पूर्ण बहुमत से चूक गई.चीन में रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौतचीन के उत्तरपूर्वी शहर लियाओयांग में मंगलवार को एक रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए.यह जानकारी चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने दी.आग दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर लगी और दोपहर दो बजे तक 22 मौतों और 3 घायलों की पुष्टि हुई थी.राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना को “गंभीर जनहानि” बताया और कहा कि इससे “गंभीर सबक” सीखने की जरूरत है.उन्होंने घायलों के इलाज, मृतकों के परिजनों की मदद और आग के कारणों की तेजी से जांच कर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं.सोशल मीडिया पर वायरल और एएफपी द्वारा जांचे गए एक वीडियो में दो मंजिला रेस्तरां से तेज लपटें और काला धुआं निकलता दिखाई दिया.एक अन्य वीडियो में एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर मरीजों को ले जाते और दमकलकर्मियों को आग बुझाते देखा गया.चीन में इस तरह की घटनाएं आम हैं, जिसका कारण ढीले भवन सुरक्षा नियम और कार्यस्थलों पर लापरवाही मानी जाती है.

इस महीने की शुरुआत में, हेबेई प्रांत के एक वृद्धाश्रम में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई थी.जनवरी में बीजिंग के पास एक सब्जी मंडी में आग से 8 लोग मारे गए थे.पाकिस्तान ने किया भारत का ड्रोन गिराने का दावापाकिस्तान की सरकारी रेडियो रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया है.यह घटना उस हमले के एक हफ्ते बाद सामने आई है, जिसमें भारतीय कश्मीर में 26 नागरिकों की मौत हुई थी.समाचार एजेंसी एएफपी ने रिपोर्ट दी है कि पाकिस्तानी प्रसारक “रेडियो पाकिस्तान” के अनुसार, भारतीय “क्वाडकॉप्टर” ने भीमर इलाके के मनावर सेक्टर में एलओसी के पास निगरानी करने की कोशिश की थी.हालांकि, रिपोर्ट में घटना के समय का जिक्र नहीं किया गया.भारत की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.भारतीय सेना ने बताया है कि सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक, लगातार पांचवीं रात, दोनों देशों के बीच एलओसी पर गोलीबारी हुई.भारत ने कहा है कि पाकिस्तान सेना ने बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की.यह फायरिंग कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर के सामने के इलाकों में हुई.भारतीय सेना ने कहा कि उसने “संयमित और प्रभावी” जवाब दिया.किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की जमानत याचिका खारिज कीसुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की जमानत याचिका खारिज कर दी.भट्ट 35 साल पुराने एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.उन्होंने कोर्ट से उनकी सजा रद्द करने की भी मांग की थी लेकिन वह मांग भी खारिज हो गई.हालांकि, जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच ने निर्देश दिया कि उनकी अपील पर सुनवाई में तेजी लाई जाए.इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह मामला साल 1990 का है, जब भट्ट गुजरात के जामनगर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थे.तब उन्होंने एक सांप्रदायिक दंगे के दौरान 133 लोगों को हिरासत में लिया था.हिरासत से छूटने के कुछ दिनों बाद उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.आरोप लगे कि हिरासत के दौरान पुलिस की यातना की वजह से पीड़ित की मौत हुई.मृतक के भाई ने भट्ट समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हिरासत में मौत की शिकायत दर्ज करवाई.फिर यह मामला सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया.1995 में सीआईडी ने सरकार से भट्ट पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी लेकिन सरकार ने यह अनुमति नहीं दी.इसके बाद, सीआईडी ने उसी साल अदालत में मामले की समरी रिपोर्ट दाखिल कर दी.हालांकि, साल 2002 में हुए गुजरात दंगों से जुड़ी गवाही देने के बाद सरकार ने भट्ट को दी हुई सुरक्षा वापस ले ली.इससे उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का रास्ता साफ हो गया.जून, 2019 में जामनगर की सत्र अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई.वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट गए जहां उनकी याचिका खारिज हो गई.इसके बाद संजीव भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.पहलगाम हमले पर राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्रजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्ष ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया.राहुल गांधी ने लिखा, “पहलगाम में आतंकवादी हमले से हर भारतीय गुस्से में है.इस नाज़ुक समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं”राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए, ताकि जनता के प्रतिनिधि एकता और दृढ़ निश्चय का संदेश दे सकें.राहुल गांधी ने यह सत्र जल्द से जल्द बुलाने की अपील की है.पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए एक हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे.राहुल गांधी घायलों से मिलने कश्मीर भी गए थे.डॉनल्ड ट्रंप ने प्रवासन से जुड़े कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किएअमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रवासन से जुड़े कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए.एक आदेश के तहत अब कमर्शियल ड्राइवरों, जैसे ट्रक चालकों के लिए अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी अनिवार्य कर दी गई है.हालांकि, यह नियम पहले से मौजूद था, लेकिन ट्रंप ने कहा कि “कई वर्षों से इसका पालन नहीं हो रहा था” जिससे सड़क सुरक्षा पर असर पड़ा.

एक अन्य आदेश के तहत, अब राज्य और संघीय अधिकारी उन “सैंक्चुअरी सिटीज” की सूची प्रकाशित करेंगे, जहां स्थानीय प्रशासन संघीय प्रवासन नियमों के पालन में सहयोग नहीं करता.व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ये शहर इमिग्रेशन की नीतियों को लागू करने में “रुकावट” डालते हैं.इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड लॉ रिव्यू के खिलाफ नस्लीय भेदभाव की जांच भी शुरू की है.अधिकारियों को रिपोर्ट मिली थी कि जर्नल की मेंबरशिप और आर्टिकल चुने जाने की नीतियों में भेदभाव हो रहा है.यह जांच उस कानूनी लड़ाई के बीच हो रही है, जिसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 2.2 अरब डॉलर की ग्रांट पर लगी रोक का मुकाबला कर रही है.पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सुरक्षा के लिए स्पाईवेयर का इस्तेमाल गलत नहींसुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को पेगासस स्पाईवेयर से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई.इस दौरान कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा उद्देश्यों के देश द्वारा स्पाईवेयर का इस्तेमाल करना गलत नहीं है, बल्कि सवाल यह है कि इसका इस्तेमाल किसके खिलाफ किया गया.जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की.कानूनी मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक, साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई थीं, जिनमें पेगासस मामले की स्वतंत्र जांच करवाने की मांग की गई थी.याचिकाओं में आरोप लगाया गया था कि इस्राएल के पेगासस स्पाईवेयर की मदद से पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और राजनेताओं पर नजर रखी गई थी.कोर्ट ने मंगलवार को इन याचिकाओं पर ही सुनवाई की.सुनवाई में याचिकाकर्ताओं के वकील दिनेश द्विवेदी ने कहा कि मामले में मुख्य मुद्दा यह है कि क्या भारत सरकार के पास पेगासस स्पाईवेयर था और क्या उन्होंने इसका इस्तेमाल किया था.इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “अगर कोई देश स्पाईवेयर का इस्तेमाल करता है तो इसमें गलत क्या है? स्पाईवेयर रखने में कुछ गलत नहीं है.सवाल यह है कि इसका इस्तेमाल किसके खिलाफ किया गया.हम देश की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते”मामले में केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आतंकवादी निजता के अधिकारों पर दावा नहीं कर सकते.इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि एक आम नागरिक जिसके पास निजता का अधिकार है, उसे संविधान के तहत संरक्षित किया जाएगा.याचिकाकर्ता और पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में अमेरिका की एक जिला अदालत के फैसले का जिक्र किया, जिसमें अमेरिकी कोर्ट ने माना था कि एनएसओ ने पेगासस स्पाईवेयर की मदद से वॉट्सएप को हैक किया था.कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले को रिकॉर्ड में रखने के लिए समय दिया है.बेंच ने सुनवाई को 30 जुलाई, 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया है.दिल्ली एयरपोर्ट पर 462 फ्लाइट्स लेट, खराब मौसम और रनवे की मरम्मत बनी वजहसोमवार को 462 विमानों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) से उड़ान भरने में देरी हुई.इसकी वजह खराब मौसम और एक रनवे की मरम्मत बताई जा रही है.फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, ये संख्या कुल उड़ानों का लगभग 70 फीसदी है.इसके अलावा, 50 फीसदी आने वाली फ्लाइट्स भी देरी से पहुंचीं.इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.दिल्ली एयरपोर्ट ने सोमवार को तीन बार पैसेंजर अडवाइजरी जारी की.दोपहर को एक पोस्ट में कहा गया, “एयरपोर्ट के आसपास हवा की दिशा में बदलाव के कारण कुछ एयरलाइनों की उड़ानों में देरी हो सकती है”पहलगाम हमले के बाद भारत के सैन्य नेतृत्व में कई अहम बदलावअगले कुछ दिनों में भारत के सैन्य नेतृत्व में कई अहम बदलाव होने वाले हैं.न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक मई को वायुसेना को नए उप प्रमुख मिलेंगे.एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो रहे एयर मार्शल एसपी धारकर की जगह लेंगे.धारकर 40 साल तक वायुसेना में सेवा देने के बाद रिटायर हो रहे हैं.इसके अलावा, भारतीय सेना की उत्तरी कमान को भी नए प्रमुख मिलेंगे.लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा एक मई को यह पद संभालेंगे.यह कमान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सेक्टर में चीन और पाकिस्तान की सीमा के पास होने वाले अभियानों के लिए जिम्मेदार है.लेफ्टिनेंट शर्मा वर्तमान में आर्मी स्टाफ (रणनीति) के उप प्रमुख हैं.वह 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार की जगह लेंगे.तीनों सेनाओं के एकीकृत सैन्य स्टाफ को भी चेयरमैन चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी (सीआईएससी) के रूप में नया प्रमुख मिलेगा.एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को यह कार्यभार संभालने की मंजूरी दी गई है.वह 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो रहे लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू की जगह लेंगे.सीआईएससी तीनों सेनाओं के बीच समन्वय के लिए जिम्मेदार हैं और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की टीम का हिस्सा हैं.

SOURCE : LIVE HINDUSTAN