Source :- BBC INDIA

गिरिराज सिंह

इमेज स्रोत, ANI

अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में यूपी-बिहार के वोटरों को लेकर दिए बयान पर बीजेपी और कांग्रेस हमलावर है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को ‘फ़र्जी’ और ‘धोखेबाज’ कहा है.

गिरिराज सिंह ने कहा, “केजरीवाल जी जो खुद फर्जी और धोखेबाज हैं,
वो बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों को कहते हैं 500 रुपये का टिकट कटाकर आते हैं और पांच लाख का
इलाज कराते हैं.”

“ये (केजरीवाल) जिस
थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते
हैं. इन्होंने अन्ना हजारे को धोखा दिया, दिल्ली को धोखा दिया. बिहार, यूपी और पूर्वांचल
के लोगों को धोखा दिया, टोम्पो और थ्री
व्हीलर वालों को धोखा दिया.”

गिरिराज सिंह ने कहा, “ये (केजरीवाल) अपनी बातों पर नहीं रहते हैं और यूपी, बिहार और पूर्वांचल वालों को फ़र्जी कह रहे हैं.”

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “मेरी दिल्ली को कैसे बदनाम करने की कोशिश हो रही है,
ये देखकर दुख होता है. तीन बार के मुख्यमंत्री
जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ऐसा लगता है वो मानसिक संतुलन को चुके
हैं.”

वहीं कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा, “केजरीवाल जी ने एक बार यूपी-बिहार के लोगों के लिए बोला था कि मैं यहां बहुत सुख सुविधाएं दे रहा हूं अस्पतालों में, लेकिन ये यूपी-बिहार के लोग यहां आ जाते हैं दिल्ली वालों का हक लेने.”

उन्होंने कहा, “आज एक करोड़ पचपन लाख मतदाता दिल्ली में हैं, कुछ हज़ार लोग जुड़े-घटे उसमें केजरीवाल जी इतने हताश-निराश हो गए और दूसरी सीट खोजने लगे. नई दिल्ली को छोड़कर दूसरी सीट खोजी जा रही है उनके लिए जहां से वो अपनी सीट बचा पाएं, अपनी कुर्सी और सत्ता बचा पाएं.”

दरअसल, अरविंद केजरीवाल गुरुवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने गए. उनसे
मुलाकात करने के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली में यूपी-बिहार के
वोटरों को लेकर बयान दिया था.

केजरीवाल ने कहा, “15 दिसंबर से कल (8 जनवरी) 13 हज़ार नए वोट बनने
के लिए आ गए. एक लाख वोटों की छोटी सी असेंबली (नई दिल्ली) है, उसमें पिछले 15 दिन में 13 हज़ार नए वोट बनने
की अप्लीकेशन आई है. जाहिर तौर पर ये यूपी और बिहार से ला-लाकर, आसपास के राज्यों से ला-लाकर फर्जी वोट बना रहे
हैं.”

SOURCE : BBC NEWS