Source :- NEWS18
Last Updated:January 21, 2025, 08:24 IST
Saif Ali Khan Attack News: मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही है. देर रात पुलिस ने आरोपी इस्लाम को सैफ के घर लेक जाकर सीन रिक्रिएट किया. वहीं, अक्षय ने सैफ अली खान को बहादुर बताया. फैमिली का प्…और पढ़ें
मुंबई. Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान अस्पताल में उनके आज यानी 21 जनवरी को डिस्चार्ज होने की संभावना है. वह ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर्स की एक टीम उन पर नजर बनाए रखे हैं. इससे पहले, बीती रात मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद को सैफ के घर लेकर गई और पूरे सीन को रिक्रिएट करके देखा. वहीं, अक्षय कुमार ने सैफ पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सैफ को एक ‘ब्रेब बॉय’ बताया. अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के प्रमोशन के बीच सैफ के बारे में बात की.
अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें ‘कीमत’, ‘आरजू’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की आज भी चर्चा होती है. अक्षय ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि वह सुरक्षित हैं. यह बहुत अच्छी बात है. हम खुश हैं. पूरी इंडस्ट्री खुश है कि वह सुरक्षित हैं. यह उनकी बहुत बहादुरी थी कि उन्होंने अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट किया और इसके लिए उन्हें सलाम.”
अक्षय कुमार-सैफ अली खान की अगली फिल्म
अक्षय कुमार ने आगे कहा, “मैंने उसके साथ एक फिल्म की है ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ लेकिन अगली बार अगर हम करेंगे तो फिल्म बनाएंगे ‘तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी’.” बता दें, डॉक्टर की टीम ने अभिनेता को एक और दिन के लिए निगरानी में रखने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार, अभिनेता को मंगलवार या बुधवार को छुट्टी दी जाएगी.
फोरेंसिक रिपोर्ट में भेजे आरोपी से जब्त हुए कपड़े
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयर फोन को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली पर हमले के आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयरफोन बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
12वीं तक पढ़ा है आरोपी शहजाद
पुलिस के अनुसार, सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली है. वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है. पुलिस ने आरोपी शहजाद के फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश में फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है. शहजाद ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और नेशनल लेवल रेसलर भी रह चुका है.
Mumbai,Maharashtra
January 21, 2025, 08:24 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18