Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/22/1200x900/MixCollage-22-Jan-2025-02-51-PM-1553_1737537612733_1737537629411.jpgसुकुमार डायरेक्टर पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे थे। लेकिन इस बीच डायरेक्टर एक मुश्किल में फंस गए हैं।
पुष्पा और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार के घर और हैदराबाद के ऑफिस पर बुधवार को इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ी है। सुबह से शुरू हुई यह छापेमारी कई घंटों तक चलती रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकुमार उस वक्त हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे जब आईटी ऑफिशियल्स उन्हें लेकर वापस घर पर ले आए और फिर छापेमारी की गई।
छापेमारी की वजह नहीं आई सामने
हालांकि छापेमारी की वजह नहीं पता चल पाई है। वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से भी इस बारे में कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया है और ना ही डायरेक्टर या उनकी टीम की तरफ से कोई स्टेटमेंट आया है। बता दें कि सुकुमार इन दिनों पुष्पा 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने 1500 करोड़ की कमाई की है।
दिल राजू के प्रोड्यूसर की प्रॉपर्टी पर भी छापा
वहीं 21 जनवरी को दिल राजू के प्रोड्यूसर की प्रॉपर्टीज पर भी आईटी ने छापा मारा है। आईटी ऑफिशियल्स को रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स चोरी का संदेह है और इसलिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कर रहे हैं।
सुकुमार की फिल्में
सुकुमार के बारे में बता दें कि वह मैथेमैटिक्स और फिजिक्स के लेक्चरर थे और फिर डायरेक्टर बने। उन्होंने अपना करियर बतौर राइटर शुरू किया और फिर अल्लू अर्जुन की फिल्म आर्या से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। फिल्म सक्सेसफुल थी। पुष्पा और पुष्पा 2 ने तो कई रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। अब वह राम चरण के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसके बाद वह पुष्पा 3 भी लेकर आएंगे। इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन का कमाल दिखेगा। अल्लू के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल लीड रोल में होंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN