Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/24/1200x900/pushpa_2_director_sukumar_1735028793477_1735028803919.jpg

सुकुमार जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, उन्होंने पुष्पा 2 की सक्सेस के बाद अब एक इवेंट में सबके सामने कह दिया कि वह सिनेमा छोड़ना चाहते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार फिल्म को मिल रही जबरदस्त सक्सेस से काफी खुश हैं। लेकिन इसके साथ ही फिल्म की रिलीज के साथ जो हैदराबाद में थिएटर विवाद हुआ उससे भी वह काफी परेशान हैं। खैर इसी बीच सुकुमार का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें जब उनसे पूछा गया कि वह क्या छोड़ना चाहते हैं तो उन्होंने कहा सिनेमा जिसे सुनकर सब हैरान हो गए।

सिनेमा छोड़ना चाहते सुकुमार

दरअसल, एक इवेंट के दौरान सुकुमार से पूछा गया कि एक चीज जिसे वह छोड़ना चाहते हैं तो सुकुमार ने सीधा कहा सिनेमा। राम चरण जो उनके साथ में बैठे थे वह भी हैरान हो जाते हैं और उनसे माइक छीन लेते हैं। वह कहते हैं ऐसा कुछ नहीं होगा।

अल्लू की बड़ी मुश्किल

बता दें कि हाल ही में अल्लू अर्जुन हैदराबाद में थिएटर में हुए भगदड़ की वजह से महिला की मौत के मामले में मुश्किल में फंसे हैं। अल्लू को इस केस में पुलिस ने हिरासत में लिया था और एक्टर इस केस में एक रात में जेल में भी रहे थे। वहीं मंगलवार को एक्टर को दोबारा पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। जिस महिला की मौत हो गई, उसका बेटा अब भी गंभीर है और अस्पताल में ही है।

सुकुमार की अपकमिंग फिल्में

सुकुमार की बाकी फिल्मों की बात करें तो वह अब राम चरण के साथ फिल्म आर सी 17 में नजर आने वाले हैं। इसके बाद वह पुष्पा 3 भी बनाएंगे जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना होंगे। यह पुष्पा 2 की कहानी को आगे बनाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN